चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) का बिगुल बज गया है. प्रदेश में एक अक्टूबर को दो करोड़ से अधिक मतदाता नई सरकार के लिए मतदान करेंगे. इस सबके बीच हरियाणा में तीन सितंबर को राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है. वहीं संविधान के नियमों के मुताबिक 12 सितंबर तक एक बार विधानसभा का सत्र भी होना है. हरियाणा में आचार संहिता लगने के बाद अब सवाल ये है कि क्या विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana Assembly Monsoon Session) होगा?
चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक: आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक (Haryana Cabinet Meeting) भी होगी. इस बैठक में सरकार कई फैसले लेने वाली थी. हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र की तारीख भी इस बैठक में तय होनी थी. अब आचार संहिता लगने के बाद कैबिनेट बैठक में क्या होगा. ये बड़ा सवाल है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर कह चुके हैं कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक तय समय के मुताबिक होगी. उन्होंने ये भी कहा कि कैबिनेट की बैठक में कोई फैसले ले पाएंगे या नहीं. इस पर भी मंथन होगा.