ETV Bharat / state

एनिमल हाउस से 180 चूहे और 3500 चुहिया गायब, 2 पर चोरी का मामला दर्ज - RATS MISSING FROM ANIMAL HOUSE

जींद के एक एनिमल हाउस में बड़े पैमाने पर चूहे और चुहियों की चोरी का मामला सामने आया है.

Rats Missing From animal house
एनिमल हाउस से भारी संख्या में चूहे-चुहिया गायब (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 16 hours ago

जींदः जिले के ढाठरथ गांव में छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बने एनिमल हाउस से 180 चूहे, 3500 चुहिया और फीड गायब होने का अनोखा मामला सामने आया है. पिल्लूखेड़ा थाने की पुलिस ने फर्म मालिक की शिकायत पर मैनेजर समेत दो लोगों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एनिमल हाउस के मालिक ने की शिकायतः गांव ढाठरथ निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव में एनिमल हाउस बनाया हुआ है. यह एनिमल हाउस भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है, जिसमें छोटे एनिमल पर अनुसंधान के साथ ब्रीडिंग का कार्य भी होता है. एनिमल हाउस पर जम्मू निवासी सुनील मैनेजर के तौर पर बीते चार साल से काम कर रहा है. गत 17 दिसंबर को उसने अपने एनिमल हाउस में चूहों का स्टॉक देखा तो 180 चूहे और 3500 चुहिया कम पाई गई. साथ उनके फीड की 12 कट्टे (बोरियां) भी कम मिली.

सीसीटीवा फुटेज से हुआ मामले का खुलासाः राजेश ने पुलिस को बताया कि गत 19 दिसंबर को उन्होंने एनिमल हाउस के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखा तो पाया कि एनिमल हाउस से 12 कट्टे फीड को एक छोटे वाहन में भरके ले जाए जा रहा है. इसके बाद उन्होंने वाहन का पीछा किया तो पता चला कि बिरौली गांव निवासी संजय पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और वहां फीड को उतार कर अपने साथ ले गया.

एनिमल हाउस के मालिक राजेश ने आरोप लगाया कि मैनेजर सुनील और बिरौली निवासी संजय ने मिलीभगत कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने राजेश की शिकायत पर सुनील और संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :

भिवानी में गोवंश को बेसहारा छोड़ने पर लगेगा जुर्माना, डीसी ने गौशाला संचालक और नगर परिषद को दिए आदेश - ANIMALS OPEN LEAVING PENALTY

जींदः जिले के ढाठरथ गांव में छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बने एनिमल हाउस से 180 चूहे, 3500 चुहिया और फीड गायब होने का अनोखा मामला सामने आया है. पिल्लूखेड़ा थाने की पुलिस ने फर्म मालिक की शिकायत पर मैनेजर समेत दो लोगों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एनिमल हाउस के मालिक ने की शिकायतः गांव ढाठरथ निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव में एनिमल हाउस बनाया हुआ है. यह एनिमल हाउस भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है, जिसमें छोटे एनिमल पर अनुसंधान के साथ ब्रीडिंग का कार्य भी होता है. एनिमल हाउस पर जम्मू निवासी सुनील मैनेजर के तौर पर बीते चार साल से काम कर रहा है. गत 17 दिसंबर को उसने अपने एनिमल हाउस में चूहों का स्टॉक देखा तो 180 चूहे और 3500 चुहिया कम पाई गई. साथ उनके फीड की 12 कट्टे (बोरियां) भी कम मिली.

सीसीटीवा फुटेज से हुआ मामले का खुलासाः राजेश ने पुलिस को बताया कि गत 19 दिसंबर को उन्होंने एनिमल हाउस के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखा तो पाया कि एनिमल हाउस से 12 कट्टे फीड को एक छोटे वाहन में भरके ले जाए जा रहा है. इसके बाद उन्होंने वाहन का पीछा किया तो पता चला कि बिरौली गांव निवासी संजय पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और वहां फीड को उतार कर अपने साथ ले गया.

एनिमल हाउस के मालिक राजेश ने आरोप लगाया कि मैनेजर सुनील और बिरौली निवासी संजय ने मिलीभगत कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने राजेश की शिकायत पर सुनील और संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :

भिवानी में गोवंश को बेसहारा छोड़ने पर लगेगा जुर्माना, डीसी ने गौशाला संचालक और नगर परिषद को दिए आदेश - ANIMALS OPEN LEAVING PENALTY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.