हिसार: पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में 28 दिसंबर को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इसके साथ ही सेवा भारती द्वारा प्रात: 8 बजे समरसता महायज्ञ का आयोजन करके जनकल्याण की कामना की जाएगी. प्रात: 10 बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. दोपहर 2 बजे रामा कृष्णा हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव स्वदेशी मेले के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा. सायं 5 बजे विश्वविद्यालय द्वारा देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन करके हरियाणा के विविध रंगों से साक्षात्कार करवाया जाएगा.
स्वदेशी मेले के संयोजक अनिल गोयल ने बताया कि स्वदेशी मेले के प्रति जनता का काफी रुझान है. 28 दिसंबर को दोपहर 2 बजे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला स्वदेशी मेले का अवलोकन करेंगे. गुरु जंंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई व स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक प्रो. वेदप्रकाश लुहाच भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. सायंकालीन सत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा विद्यार्थियों व स्वदेशी उत्पाद स्टॉल संचालकों का हौसला बढ़ाएंगे.
पूर्व पीएम के निधन पर आज स्थगित हुआ मेला : उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को सूरजसेवा फाउंडेशन द्वारा वीरांगना एक सशक्त नारी की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके साथ ही भारत विकास परिषद की केशव शाखा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले को राष्ट्रीय शोक के चलते 27 दिसंबर को स्थगित कर दिया गया था. स्वदेशी मेेला कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया और शुक्रवार को मेला नहीं लगाया गया. अब यह मेला एक दिन और बढ़ा दिया गया है. इसलिए स्वदेशी मेला 30 दिसंबर तक जारी रहेगा और 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य आयोजन 30 दिसंबर को किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेले के आयोजन में मेला सह संयोजक मोना जैन व प्रदीप बामल, मेला समिति प्रमुख संजीव शर्मा, प्रचार समिति प्रमुख विनय असीजा, कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अजीत कुमार, प्रतियोगिता प्रमुख सोनिया श्योदान, मार्केटिंग समिति प्रमुख रितुराज व ममता शर्मा एवं अतिथि प्रमुख रजत गुप्ता सहित बहुत से पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष भूमिका निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद में तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का आयोजन, राज्य मंत्री राजेश नागर ने किया शुभारंभ