हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बजट 2024: जानिए युवा, कर्मचारियों, महिलाओं और खिलाड़ियों की क्या है उम्मीद? - हरियाणा बजट 2024

Haryana Budget 2024: इस साल चुनावी वर्ष होने के चलते हरियाणा के लोग हरियाणा बजट 2024-25 से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सिरसा के लोगों ने बताया कि इस बार का बजट कैसा होना चाहिए.

Haryana Budget 2024
हरियाणा बजट 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 1:31 PM IST

सिरसा के लोगों की उम्मीद.

सिरसा/चरखी दादरी: इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में भी काफी कम वक्त रह गया है. ऐसे में चुनावी साल होने के चलते हरियाणा की जनता को हरियाणा बजट 2024-25 से काफी उम्मीदें हैं. एक ओर जहां हरियाणा के नेताओं की इस बजट पर नजर बनी हुई है, वहीं, हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे सिरसा के लोग भी इस बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. सिरसा में किसान, युवा, महिलाएं, छात्रों और टीचर से हमने इस बजट के बारे में बातचीत की तो उनकी अलग-अलग राय देखने को मिली. सभी लोगों को उम्मीद है कि इस बार बजट अच्छा आने की उम्मीद है. लोगों को उम्मीद है कि हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट बनाया जाएगा.

बजट से चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की उम्मीद: सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के मास कम्यूनिकेशन के प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा ने कहा "उम्मीद है कि इस बार के बजट में शिक्षा को बढ़ाने के लिए सरकार फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि 2020 की शिक्षा की नई पॉलिसी आई थी जिसे हरियाणा के कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने लागू कर दिया है. प्रोफेसर बाजवा ने कहा कि इस बार का बजट रिसर्च ओरियंटल होगा. उन्होंने कहा कि इंडिया में बड़े पैमाने पर रिसर्च नहीं हो पाती है तो इसलिए सरकार रिसर्च पर बजट के लिहाफ जरूर ध्यान देगी. बाजवा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार के बजट में सरकार रिसर्च को महत्वपूर्ण स्थान देगी क्योंकि अगर ऐसा होता है तो रिसर्च करने वाले शोधकर्ताओं का उत्साह काफी बढ़ेगा."

सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर अमित सांगवान ने बताया कि शिक्षा के बिना जिंदगी का आधार नहीं रखा जा सकता है. शिक्षा से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार हरियाणा सरकार अपने 2024 - 25 के बजट में शिक्षा पर जरूर फोकस करेगी. NEP के मामले में भी हरियाणा अग्रणी प्रदेश है इसलिए NEP को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सरकार को इस बजट में प्रावधान रखना चाहिए.

महंगाई पर लगाम लगाने की मांग:महिला सपना रानी ने बताया कि आज हरियाणा में महंगाई चरम पर है. महंगाई की वजह से महिलाओं को अपना घर का खर्चा चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज रसोई का बजट ही बिगड़ गया है, क्योंकि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. सपना का कहना है कि इस महंगाई से राहत देने के लिए सरकार को इस बजट में महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए अच्छे कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के महंगाई के दौर में शिक्षा भी बहुत ज्यादा महंगी हो चुकी है अगर एक परिवार में दो बच्चे पढ़ने वाले है तो परिवार लड़के को भी पढ़ाई जारी रखने के लिए तवज्जो देता है ऐसे में लड़किया पढ़ाई में पीछे रह जाती है. उन्होंने कहा कि अगर पढ़ाई सस्ती होगी तो परिवार के सभी बच्चे शिक्षित हो जाएंगे.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग: महिला मोनू बाला ने बताया कि आज महिलाओं पर कई तरह के अत्याचार हो रहे हैं, जिसे रोकने में हरियाणा सरकार और पुलिस नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा सरकार को कानून बनाकर कड़े कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि आज महंगाई से लोग काफी परेशान हो रहे है हर चीज बहुत महंगी हो गई है जिस वजह से घर का बजट भी बिगड़ता जा रहा है. मोनू बाला ने सरकार से इस बजट में महंगाई पर कंट्रोल करने की अपील की है.

फसलों पर MSP गारंटी की मांग: किसान बेअंत सिंह ने कहा कि किसानों के लिए सरकार बड़े बड़े दावे करती है कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन किसान अभी भी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी MSP को लागू करने सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन उस समय सरकार ने किसानों को लॉलीपॉप देकर एक बार तो वापस लौटा दिया था. अभी भी किसान अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं. किसान ने कहा कि सरकार किसानों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करे ताकि किसान खुशहाल हो सके.

गरीब तबके के लिए स्कीम लाने की मांग: बैंक कर्मचारी शिवम सेठी ने बताया कि सरकार की और से गरीब तबके के लोगों के लिए ऐसी कोई स्कीम लानी चाहिए, जिससे बैंक से लोन लेकर सब्सिडी के तहत कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस कर सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हरियाणा में कोई इंडस्ट्री लगाएगी तो सरकार अगले 10 सालों में प्रदेश के युवाओं को नौकरियां देगी,लेकिन बैंक से लोन लेकर सब्सिडी के तहत युवा अपना अलग से बिजनेस खोलकर अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है और कमाई का साधन ढूं सकता है.

खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं देने की मांग: खिलाड़ी शिवानी खन्ना ने बताया कि आज प्रदेश में खेल सुविधाओं की भारी कमी है जिसकी वजह से हरियाणा के खिलाड़ियों में खेल के प्रति जोश कम देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण आंचल में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं दी जाए तो एक और तो खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा वही अगर खिलाड़ी खेल के प्रति अग्रसर रहेगा तो नशों से भी दूर रहेगा.

चरखी दादरी के लोगों की उम्मीद.

बजट से चरखी दादरी के लोगों की उम्मीद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी बजट पेश कर रहे हैं. ऐसे में चरखी दादरी के लोगों भी बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. हरियाणा सरकार द्वारा पेश होने वाले बजट को लेकर चरखी दादरी के लोगों ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कई मांगें उठाई हैं. गृहिणी और आमजन ने सरकार से जनहित में बजट लाने की मांग उठाई है. लोगों की मांग है कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा जाना चाहिए और महंगाई पर अंकुश लगनी चाहिए. चरखी दादरी के लोगों ने कहा है कि बजट में रोजगार और युवाओं के हित का ख्याल रखा जाना चाहिए.

अंबाला के लोगों की उम्मीद.

बजट से अंबाला के लोगों की उम्मीद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पांचवीं बार बजट पेश करने जा रहे हैं. इसे लेकर हर वर्ग के लोगों को सरकार से कई उम्मीदें हैं. छात्राओं का कहना है कि सरकार को कॉलेज की फीस में कटौती करनी चाहिए व्यापारियों का कहना है कि किसी भी आंदोलन या फिर प्रदर्शन का असर आम जनता पर नहीं पड़ना चाहिए.

लड़कियों की शिक्षा मुफ्त शिक्षा की मांग: आम जनता का कहना है कि चाहे कोई भी सरकार क्यों ना आए लेकिन उन्हें बजट से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. आम जनता ने अपनी पूरी आस खो दी है.अगर विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करनी है. इसके लिए उन्होंने मांग की है की लड़कियों की शिक्षा मुफ्त की जाए या फिर कॉलेज की फीस में उन्हें राहत मिलें. ताकि लड़कियां आसानी से पढ़ सके लड़कियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि कुछ परिवार ऐसे नहीं होते जो लड़कियों की शिक्षा पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाते हैं. इसलिए सरकार को उनके लिए कुछ सोचना चाहिए वही युवाओं ने सरकार से उम्मीद बंधी है कि इस बार उन्हें रोजगार मिलेगा, रोजगार की क्षेत्र में और उन्नति होगी ताकि कोई भी बिना रोजगार के न रह पाए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा बजट 2024: पंचकूला के लोगों को आस, सुरक्षा-शिक्षा में होगा सुधार, बिजली उत्पादन भी जरूरी बताया

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2024: किसानों की सराकर से आस, बोले- खाद-बीज और पशुओं के फीड-चारे पर मिले सब्सिडी

Last Updated : Feb 23, 2024, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details