पंचकूला में अवैध शराब तस्करी के मामलें में 1 तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से कुल 13 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी.आरोपी चंड़ीगढ़ से शराब खरीदकर पंचकूला के बरवाला क्षेत्र में बेचता था.
Haryana Live: सीएम नायब सैनी की विधायकों से मुलाकात, जींद में NIA की छापेमारी समाप्त, बैन को लेकर बजरंग पूनिया का सरकार पर आरोप, हरियाणा में आज से खुले स्कूल - HARYANA LIVE UPDATES
Published : Nov 27, 2024, 8:48 AM IST
|Updated : Nov 27, 2024, 5:30 PM IST
चंडीगढ़:हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
शराब तस्कर गिरफ्तार
सीएम ने देखी फिल्म
कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी. उन्होंने कहा, "साबरमती फिल्म में सच्ची घटना दिखाई गई है. राम भक्त अयोध्या से खुशी-खुशी आ रहे थे, लेकिन कुछ संकीर्ण सोच वाले लोगों की बड़ी साजिश के कारण 59 लोगों की जान चली गई. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई को बयां किया गया है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे यह फिल्म देखें. मैंने इस फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया है."
राजनीतिक साजिश के तहत प्रतिबंध लगाया गया- बजरंग पुनिया
एंटी-डोपिंग कोड के उल्लंघन के लिए NADA द्वारा 4 साल के प्रतिबंध पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, "यह सब एक राजनीतिक साजिश है क्योंकि हम महिला पहलवानों के साथ खड़े हैं. मैं कहना चाहता हूं कि मैं किसी भी स्थान पर सैंपल देने के लिए तैयार हूं. यह मेरे लिए चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि मैं पिछले एक साल से इन चीजों को सुनिश्चित कर रहा हूं. इससे पहले, NADA ने उनके द्वारा गठित पैनल के समक्ष मेरी उपस्थिति के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया था. अब, एक और पैनल का गठन करके, मुझ पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. NADA कह रहा है कि बजरंग ने राष्ट्रीय स्तर के ट्रायल के दौरान सैंपल नहीं दिया और आयोजन स्थल से चले गए. मैंने वहां नियुक्त सरकारी डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त किया था. मेरे पास यह साबित करने के लिए सभी सबूत हैं कि मैं आयोजन स्थल पर मौजूद था. ऐसा कभी नहीं होता कि टूर्नामेंट के दौरान मुकाबलों के बीच में सैंपल लिया जाता है. लेकिन मैं एक्सपायर हो चुके डोपिंग किट पर जवाब चाहता हूं. NADA यह सब कर रहा है क्योंकि हम महिला पहलवानों के साथ खड़े हैं. यह स्पष्ट है कि सरकार इसमें शामिल है..."
साढ़े पांच घंटे चली एनआईए की छापेमारी
जींद में ेनीरज बुआना गैंग के बदमाश दिनेश उर्फ टापा के आवास पर एनआईए की छापेमारी समाप्त हो गयी है. छापेमारी साढ़े पांच घंटे तक चली. एनआईए की टीम अपने साथ दिनेश की मां का फोन, मकान की रजिस्ट्री, बैंक खातों की कॉपी लेकर गई है.
अमित शाह से मिली श्रुति चौधरी
दिल्ली में आज हरियाणा की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसकी जानकारी श्रुति चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.
हरियाणा में पराली जलाने के मामले में कमी आई
पराली जलाने के मुद्दे पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का कहना है कि "हर साल पराली जलाने के मामले कम हो रहे हैं. इस साल पराली जलाने के करीब 458 मामले सामने आए. किसानों को समझ में आ गया है कि पराली का इस्तेमाल खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए खाद के रूप में किया जा सकता है."
विधायक और मत्रियों से आज मिलेंगे सीएम
चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री नायब सैनी विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक विधायकों से मुलाकात होगी तो शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे मंत्रियों से मुलाकात होगी.
NIA की छापेमारी
जींद में नीरज बुआना गैंग के बदमाश दिनेश उर्फ टापा के आवास पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की. पिछले 6 घंटे से एनआईए की छापमारी जारी है. दिनेश उर्फ पापा पिछले दस साल से तिहाड़ जेल में है. एनआईए की टीम बुधवार सुबह 4:30 बजे दिनेश के घर पर पहुंची और उसके आवास को चारों तरफ से घेर कर अंदर सर्च अभियान चलाया, जो अभी तक जारी है. दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. जबकि उसका भाई जॉनी स्पेन में रहता है. कुछ दिन पहले ही वह यहां आया था और चार दिन पहले ही वह स्पेन वापस चला गया था. जबकि दिनेश का छोटा भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है. एनआईए की टीम दिनेश उर्फ पापा के आवास पर किस सिलसिले में सर्च अभियान चलाए हुए है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
जेल में मारपीट
हिसार जेल में फोन पर बात करने को लेकर कैदियों के बीच मारपीट हो गयी. इस मामले में ग्यारह कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट शिवकुमार ने बताया कि 'जेल परिसर के तीन नंबर भाग में कुछ कैदी एसटीडी पर बात कर रहे थे इसी दौरान उसी भाग में बंद कुछ दुसरे और कैदी पहुच गए. इसी दौरान दोनो पक्षों में झगडा हो गया. आजाद नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है'.
पहलवान बजरंग पूनिया पर 4 साल का बैन
डोपिंग एजेंसी ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है. उन्होंने मार्च में डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था. इसी वजह से नाडा को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरूक्षेत्र में 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरूक्षेत्र में 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने झाडू लेकर सड़क पर सफाई की.
रोहतक में सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की अहम बैठक
रोहतक में आज बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर अहम बैठक होगी. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में इस बैठक का आयोजन होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पहली बैठक सुबह 10 बजे किलोई विधानसभा में होगी. दूसरी बैठक काठ मंडी में है. तीसरी बैठक 2 बजे कलानौर विधानसभा में होगी और चौथी बैठक शाम 4 बजे रोहतक विधानसभा में होगी. बैठक में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
हरियाणा में 20 दिसंबर को राज्यसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग
हरियाणा में 20 दिसंबर को राज्यसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा. हरियाणा की एक सीट पर राज्यसभा उपचुनाव होना है. इसके लिए 3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक नामांकन किया जा सकता है. मतदान के तुरंत बाद 20 दिसंबर की शाम को होगी वोटों की गिनती होगी.
हरियाणा-पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बढ़ी किसानों की भीड़
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने डिटेन किया हुआ है. ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज से हरियाणा-पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. बता दें कि मंगलवार से किसान नेता सुखजीत सिंह ने ने मरणव्रत शुरू कर दिया हैं.
हरियाणा में आज से खुले 1 से 12वीं तक के स्कूल
वायु प्रदूषण के चलते ग्रैप-4 लागू होने के चलते दिल्ली समेत एनसीआर और हरियाणा में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करना पड़ा था. लेकिन अब कल सुबह से हरियाणा में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल पहले की तरह खुल जाएंगे. सुबह और शाम, दोनों पालियों में स्कूलों का संचालन पहले की तरह होगा. हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.