भिवानी: भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक ने छात्राओं व अन्य सभी उपस्थितजनों को मतदाता शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट की कीमत होती है. इसलिए मतदान जरूर करें.
Haryana Live: सीएम सैनी ने सफाई कर्मचारियों के साथ मनाया जन्मदिन, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में छात्रों का प्रदर्शन, नूंह में हथियार सप्लायर गिरफ्तार - HARYANA NEWS LIVE UPDATES
Published : Jan 25, 2025, 11:42 AM IST
|Updated : Jan 25, 2025, 2:13 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भिवानी में जागरुकता कार्यक्रम
सीएम नायब सैनी ने सफाई कर्मचारियों के साथ मनाया जन्मदिन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाई कर्मचारियों के साथ जन्मदिन मनाया. सफाई कर्मचारी संत कबीर कुटीर पर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने आए थे. उस वक्त सीएम आवास पर चल नाश्ते की तैयारी चल रही थी. मुख्यमंत्री ने सभी सफाई कर्मचारियों को साथ में नाश्ते टेबल पर ही आमंत्रित कर सबका अभिनंदन किया.
अंबाला में बीएसपी नेता की हत्या का मामला: परिजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
अंबाला के नारायणगढ़ में BSP नेता समेत दो अन्य लोगों पर फायरिंग के मामले में मृतक और घायल के परिजनों ने अंबाला चौक पर प्रदर्शन किया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार के सदस्यों, स्थानीय लोगों और BSP पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया.
नूंह में हथियार सप्लायर गिरफ्तार
नूंह: राजस्थान के हथियार सप्लायर नूंह में अरेस्ट, 7 देसी पिस्टल, 6 देसी कट्टे और तीन मैगजीन बरामद पुलिस ने की है. आरोपी नूंह में हथियारों को बेचने के लिए खड़े थे.
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में छात्रों का प्रदर्शन
सोनीपत: राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्तिथ अशोका यूनिवर्सिटी में सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रवेश के दौरान सघन चेकिंग को लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में प्रवेश पर कड़ी निगरानी पर विरोध जताया है. छात्र छात्राएं लगातार सोशल मीडिया पर उठा अपने हकों को लेकर आवाज उठा रहे हैं.
पीएम मोदी ने नायब सैनी को दी जन्मदिन की बधाई
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा "हरियाणा के गतिशील मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे एक जमीनी नेता हैं जिन्होंने खुद को सामुदायिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। वे हरियाणा की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।"
अंबाला रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कड़ी
गणतंत्र दिवस को लेकर हरियाणा पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है. कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार आरपीएफ की टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. डॉग स्क्वॉयड व मेटल डिटेक्टर के जरिए रेलवे स्टेशन पर चप्पे चप्पे पर चेकिंग की जा रही है.
रेवाड़ी में चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांच नई इलेक्ट्रिक एसी बसों को रेवाड़ी की जनता को समर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस पर रेवाड़ी की जनता को देंगे एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, रेवाड़ी के विभिन्न रूटों पर होगा इनका संचालन. उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि इन नई पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों के आने से रेवाड़ी डिपो के बेड़े में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे यात्रियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी. इन बसों में यात्रा के पहले 5 किमी पर 10 रुपये किराया लिया जाएगा. इसके उपरांत प्रति तीन किलोमीटर बढ़ोतरी पर 5 रुपए किराया बढ़ाकर लिया जाएगा.
गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा सख्त
रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ही हाई अलर्ट जारी किया गया है. राजकीय रेलवे पुलिस मुस्तैद हो गई है. हर आने-जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. स्टेशन पर रुकने वाली हर पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ी को चेक किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.
पिंजौर दौरे पर सीएम नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी आज पिंजौर दौरे पर रहेंगे. यहां उनके जन्म दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. इस दौरान कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रहेंगे. पिंजौर में हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा.
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भिवानी में जागरुकता कार्यक्रम
भिवानी: भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक ने छात्राओं व अन्य सभी उपस्थितजनों को मतदाता शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट की कीमत होती है. इसलिए मतदान जरूर करें.
सीएम नायब सैनी ने सफाई कर्मचारियों के साथ मनाया जन्मदिन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाई कर्मचारियों के साथ जन्मदिन मनाया. सफाई कर्मचारी संत कबीर कुटीर पर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने आए थे. उस वक्त सीएम आवास पर चल नाश्ते की तैयारी चल रही थी. मुख्यमंत्री ने सभी सफाई कर्मचारियों को साथ में नाश्ते टेबल पर ही आमंत्रित कर सबका अभिनंदन किया.
अंबाला में बीएसपी नेता की हत्या का मामला: परिजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
अंबाला के नारायणगढ़ में BSP नेता समेत दो अन्य लोगों पर फायरिंग के मामले में मृतक और घायल के परिजनों ने अंबाला चौक पर प्रदर्शन किया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार के सदस्यों, स्थानीय लोगों और BSP पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया.
नूंह में हथियार सप्लायर गिरफ्तार
नूंह: राजस्थान के हथियार सप्लायर नूंह में अरेस्ट, 7 देसी पिस्टल, 6 देसी कट्टे और तीन मैगजीन बरामद पुलिस ने की है. आरोपी नूंह में हथियारों को बेचने के लिए खड़े थे.
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में छात्रों का प्रदर्शन
सोनीपत: राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्तिथ अशोका यूनिवर्सिटी में सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रवेश के दौरान सघन चेकिंग को लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में प्रवेश पर कड़ी निगरानी पर विरोध जताया है. छात्र छात्राएं लगातार सोशल मीडिया पर उठा अपने हकों को लेकर आवाज उठा रहे हैं.
पीएम मोदी ने नायब सैनी को दी जन्मदिन की बधाई
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा "हरियाणा के गतिशील मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे एक जमीनी नेता हैं जिन्होंने खुद को सामुदायिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। वे हरियाणा की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।"
अंबाला रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कड़ी
गणतंत्र दिवस को लेकर हरियाणा पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है. कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार आरपीएफ की टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. डॉग स्क्वॉयड व मेटल डिटेक्टर के जरिए रेलवे स्टेशन पर चप्पे चप्पे पर चेकिंग की जा रही है.
रेवाड़ी में चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांच नई इलेक्ट्रिक एसी बसों को रेवाड़ी की जनता को समर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस पर रेवाड़ी की जनता को देंगे एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, रेवाड़ी के विभिन्न रूटों पर होगा इनका संचालन. उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि इन नई पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों के आने से रेवाड़ी डिपो के बेड़े में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे यात्रियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी. इन बसों में यात्रा के पहले 5 किमी पर 10 रुपये किराया लिया जाएगा. इसके उपरांत प्रति तीन किलोमीटर बढ़ोतरी पर 5 रुपए किराया बढ़ाकर लिया जाएगा.
गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा सख्त
रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ही हाई अलर्ट जारी किया गया है. राजकीय रेलवे पुलिस मुस्तैद हो गई है. हर आने-जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. स्टेशन पर रुकने वाली हर पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ी को चेक किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.
पिंजौर दौरे पर सीएम नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी आज पिंजौर दौरे पर रहेंगे. यहां उनके जन्म दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. इस दौरान कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रहेंगे. पिंजौर में हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा.