ETV Bharat / state

Haryana Live: गणतंत्र दिवस आज, फरीदाबाद में राज्यपाल, रेवाड़ी में सीएम ने किया ध्वजारोहण, किसानों का देशभर में ट्रैक्टर मार्च - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana News Live Updates
Haryana News Live Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 7:39 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 3:34 PM IST

76th Republic Day Live Updates: भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ पर आज भारत ने शक्ति प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने परेड की सलामी ली. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कैबिनेट मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला. ऐसी ही आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

3:29 PM, 26 Jan 2025 (IST)

पानीपत में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने ध्वजारोहण किया

पानीपत के स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर डीसी डॉ. वीरेंद्र दहिया, एसपी लोकेन्द्र सिंह, एडीसी पंकज यादव, सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र पाल मलिक, एसडीएम ब्रहमप्रकाश, नगराधीश टीनू पोशवाल, डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बुरा के अलावा जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे

3:27 PM, 26 Jan 2025 (IST)

करनाल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने ध्वजारोहण किया

करनाल में जिला स्तरीय कार्यक्रम नई पुलिस लाइन में आयोजित किया गया जहां पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिरकत की. सबसे पहले हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण एवं पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा ने शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को नमन किया और पुष्पचक्र भेंट किया. उसके बाद वे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में पुलिस लाइन में शामिल हुए जहां पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली.

3:27 PM, 26 Jan 2025 (IST)

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने ध्वजारोहण किया

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों को दर्शाती आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया.

3:25 PM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वजारोहण किया

फरीदाबाद में आज गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर डीजीपी शत्रु जीत कपूर समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. अपने संबोधन में राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा की देश की आजादी के बाद हमें विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम एकता के बल के चलते लगातार आगे बढ़ते रहे

3:21 PM, 26 Jan 2025 (IST)

पलवल में मंत्री विपुल गोयल ने फहराया तिरंगा

पलवल में हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. विपुल गोयल ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानियों से आज हमें गणतंत्र दिवस मनाने का ये गौरवशाली मौका मिला है.

1:58 PM, 26 Jan 2025 (IST)

भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने किया ध्वजारोहण

भिवानी के भीम स्टेडियम में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों, भूतपूर्व सैनिक व भूतपूर्व सैनिक परिवारों को सम्मानित किया. सिंचाई मंत्री ने कहा: केंद्र सरकार की 6 हजार करोड़ रुपये की अटल भूजल योजना के तहत प्रदेश के 14 जिलों में सामुदायिक भागीदारी से भूजल प्रबंधन का कार्य हुआ. नहर नेटवर्क के आधुनिकीकरण के अंतर्गत साल 2024-25 के दौरान लगभग 1175 करोड़ की अनुमानित लागत से 251 चैनलों के पुनरुद्वार का कार्य किया. प्री-स्कूल शिक्षा प्रदान करने के लिए 4000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूलों में अपग्रेड किया.

10:26 AM, 26 Jan 2025 (IST)

नूंह में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने किया ध्वजारोहण

नूंह: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने पुलिस लाइन में पहली बार ध्वजारोहण किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में 9:55 पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान दर्शकों से पुलिस लाइनों का ग्राउंड खचाखच भरा रहा. गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई.

10:25 AM, 26 Jan 2025 (IST)

करनाल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा राष्ट्रीय ध्वज फहरा ली परेड की सलामी

करनाल: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन करनाल में आयोजित किया गया. इस समारोह में हरियाणा कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इससे पहले कृषि मंत्री शहीदी स्मारक गए, वहां उन्होंने वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर के नमन किया.

10:23 AM, 26 Jan 2025 (IST)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने पानीपत में किया ध्वजारोहण

पानीपत: स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने का परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इससे पूर्व उन्होंने जिला सचिवालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यातिथि हरेंद्र कल्याण ने गणतंत्र दिवस पर सभी प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

10:21 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया ध्वजारोहण

फरीदाबाद: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में झंडा पहराया. इसके बाद उन्होंने परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली. इस मौके पर फरीदाबाद के डीसी, कमिश्नर समय सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

9:10 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद हिट एंड रन मामला: आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

फरीदाबाद: स्कॉर्पियो से लड़की हिट कर मारने वाले युवक को पुलिस ने राउंडअप किया है. 22 वर्षीय आरोपी रोहित गौतम मथुरा का रहने वाला है. वो फिलहाल एसएससी की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने गाड़ी को मथुरा से पकड़ा है. स्कॉर्पियो गाड़ी आरोपी रोहित गौतम के बड़े भाई चंद्रकांत गौतम के नाम पर है. एक्सीडेंट के बाद आरोपी रोहित गौतम मथुरा ही अपने घर चला गया था. हादसे के वक्त गाड़ी में आरोपी रोहित के साथ उसके दो दोस्त और एक युवती भी मौजूद थी.

7:35 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद में स्टेट लेवल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

फरीदाबाद में आज स्टेट लेवल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम होगा. 'एट होम' प्रोग्राम के तहत हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय झंडा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी रेवाड़ी में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.

7:35 AM, 26 Jan 2025 (IST)

किसान देशभर में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

गणतंत्र दिवस पर किसान आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत 13 मांगों को लेकर किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं.

7:34 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद की डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर सस्पेंड

फरीदाबाद की डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर सीमा शर्मा को शनिवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया. सीमा शर्मा की जगह राजेश्वर मुदगिल को DFSC का कार्यभार सौंपा गया है.

7:28 AM, 26 Jan 2025 (IST)

नाबालिग लड़की की हत्या मामला, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

18 जनवरी को थाना डबुआ में डबुआ कॉलोनी की रहने वाली महिला ने अपनी नाबालिग लड़की की हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस संबंध में थाना डबुआ में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए अपराध शाखा को निर्देशित किया गया था, पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF ने आरोपी पवन को पलवल से गिरफ्तार कर लिया है.

7:25 AM, 26 Jan 2025 (IST)

करनाल में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शनिवार शाम को करनाल पहुंचे. आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनको करनाल के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होना है. दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी दिल्ली का चुनाव जीतेगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है.

7:23 AM, 26 Jan 2025 (IST)

हरियाणा के झज्जर में वुशु कोच की हत्या

झज्जर के गांव बहराणा में तेजधार हथियार से वूशु कोच की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और पुलिस टीम द्वारा इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया. जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र हवासिंह निवासी गांव बहराणा जिला झज्जर के रूप में की गई है. मृतक जयप्रकाश अविवाहित था जिसका एक छोटा भाई और तीन छोटी बहनें हैं. मृतक वुशू कोच था और गांव के स्टेडियम में बच्चों को वुशु कोचिंग देने का काम करता था.

7:21 AM, 26 Jan 2025 (IST)

गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी

गुरुग्राम में 5 जगहों पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-38, शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्टेडियम नखडौला, मानेसर, नई अनाज मंडी हेली मंडी, पटौदी, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुशांत लोक सेक्टर-43 और ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सोहना में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. गुरुग्राम पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 11 स्थाई नाके तथा 41 अतिरिक्त विशेष नाके लगाए गए हैं. इन 11 स्थाई नाकों पर 55 पुलिस कर्मचारी तथा 41 अतिरिक्त विशेष नाकों पर कुल 277 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनके अतिरिक्त यातायात पुलिस के द्वारा भी कुल 41 नाके लगाए हैं. गणतंत्र दिवस के इस आयोजन के दौरान थाना, पुलिस चौकी, अपराध शाखा, इंटेलिजेंस ब्रांच के पुलिस कर्मचारी भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. गुरुग्राम जिले में विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में गुरुग्राम पुलिस की कुल 4 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी जिसमें 120 पुलिस कर्मचारी शामिल होंगे.

7:19 AM, 26 Jan 2025 (IST)

नूंह में दो अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार

नूंह: सीआईए नूंह पुलिस प्रभारी निरीक्षक जंगशेर की टीम ने अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 7 अवैध देसी पिस्टल, 6 अवैध देसी कट्टे व 13 मैगजीन बरामद की हैं. हथियारों के सप्लायरों को सीआईए नूंह पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

7:17 AM, 26 Jan 2025 (IST)

खेल मंत्री गौरव गौतम का कांग्रेस पर निशाना

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे रेप के आरोपों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह के आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं. इस केस के पीछे किसी भाजपाई का हाथ नहीं है. ये आरोप निराधार हैं. एक दिन सच्चाई सामने आ जाएगी. कांग्रेस के बसकी अब कुछ नहीं रहा. उन्होंने सिर्फ घोटाले किये हैं.

7:16 AM, 26 Jan 2025 (IST)

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल सिटी की साइट का निरीक्षण

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल सिटी की साइट का निरीक्षण किया. राव नरबीर सिंह ने कहा कि ग्लोबल सिटी बेहद हाईटेक सिटी होगी और एक ऐसा शहर होगा. जैसा पूरे हिंदुस्तान में नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरह से ये मिनी दुबई होगा. ग्लोबल सिटी में बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर होंगे तो इस ग्लोबल सिटी के कैंपस के अंदर तमाम हाई-टेक सुविधा भी रहेगी.

7:14 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फतेहाबाद में मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम

फतेहाबाद के निजी कॉलेज में मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सुभाष बराला राज्यसभा सांसद मौजूद रहे. इस दौरान बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों और पेंटिंग माध्यम से संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया. सुभाष बराला ने कहा कि समय-समय पर लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज फतेहाबाद के निजी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें बच्चों ने पेंटिंग और अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया.

7:12 AM, 26 Jan 2025 (IST)

नूंह में एसी और फ्रीज की गैस अवैध रूप से भरने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नूंह: अपराध शाखा तावडू टीम ने उपमंडल के कांगरका गांव में दबिश देकर एसी और फ्रिज में प्रयोग होने वाली गैस को अवैध रुप से भरने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके से दो वाहनों समेत पांच बड़े और 14 छोटे गैेस सिलेंडर बरामद किए हैं. एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है. जबकि अन्य फरार बताए गए हैं. सदर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7:04 AM, 26 Jan 2025 (IST)

हिसार में दो नशा तस्कर गिरफ्तार

हिसार: हरियाणा एनसीबी यूनिट फतेहाबाद ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 किलो 336 ग्राम चुरा पोस्त और 31.88 ग्राम अफीम बरामद की है. हरियाणा एनसीबी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. "आम जन से अपील की जाती है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है, तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 अथवा भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र की बेवसाइट www.ncbmanas.gov.in MANAS पोर्टल अथवा हेल्पलाइन 1933 पर सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा."

7:02 AM, 26 Jan 2025 (IST)

हिसार में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन

हिसार: हरियाणा सरकार ने हिसार में निजी कंपनी की पांच सिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ रोडवेज यूनियनें मुखर हो गई हैं. यूनियनों से शनिवार को हिसार डिपो में सुबह 10 से 12 बजे तक प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए विभाग के बेड़े में साधारण बसों की संख्या बढ़ाने, जनता को सुविधाएं देने व बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की.

76th Republic Day Live Updates: भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ पर आज भारत ने शक्ति प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने परेड की सलामी ली. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कैबिनेट मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला. ऐसी ही आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

3:29 PM, 26 Jan 2025 (IST)

पानीपत में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने ध्वजारोहण किया

पानीपत के स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर डीसी डॉ. वीरेंद्र दहिया, एसपी लोकेन्द्र सिंह, एडीसी पंकज यादव, सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र पाल मलिक, एसडीएम ब्रहमप्रकाश, नगराधीश टीनू पोशवाल, डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बुरा के अलावा जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे

3:27 PM, 26 Jan 2025 (IST)

करनाल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने ध्वजारोहण किया

करनाल में जिला स्तरीय कार्यक्रम नई पुलिस लाइन में आयोजित किया गया जहां पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिरकत की. सबसे पहले हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण एवं पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा ने शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को नमन किया और पुष्पचक्र भेंट किया. उसके बाद वे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में पुलिस लाइन में शामिल हुए जहां पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली.

3:27 PM, 26 Jan 2025 (IST)

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने ध्वजारोहण किया

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों को दर्शाती आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया.

3:25 PM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वजारोहण किया

फरीदाबाद में आज गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर डीजीपी शत्रु जीत कपूर समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. अपने संबोधन में राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा की देश की आजादी के बाद हमें विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम एकता के बल के चलते लगातार आगे बढ़ते रहे

3:21 PM, 26 Jan 2025 (IST)

पलवल में मंत्री विपुल गोयल ने फहराया तिरंगा

पलवल में हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. विपुल गोयल ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानियों से आज हमें गणतंत्र दिवस मनाने का ये गौरवशाली मौका मिला है.

1:58 PM, 26 Jan 2025 (IST)

भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने किया ध्वजारोहण

भिवानी के भीम स्टेडियम में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों, भूतपूर्व सैनिक व भूतपूर्व सैनिक परिवारों को सम्मानित किया. सिंचाई मंत्री ने कहा: केंद्र सरकार की 6 हजार करोड़ रुपये की अटल भूजल योजना के तहत प्रदेश के 14 जिलों में सामुदायिक भागीदारी से भूजल प्रबंधन का कार्य हुआ. नहर नेटवर्क के आधुनिकीकरण के अंतर्गत साल 2024-25 के दौरान लगभग 1175 करोड़ की अनुमानित लागत से 251 चैनलों के पुनरुद्वार का कार्य किया. प्री-स्कूल शिक्षा प्रदान करने के लिए 4000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूलों में अपग्रेड किया.

10:26 AM, 26 Jan 2025 (IST)

नूंह में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने किया ध्वजारोहण

नूंह: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने पुलिस लाइन में पहली बार ध्वजारोहण किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में 9:55 पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान दर्शकों से पुलिस लाइनों का ग्राउंड खचाखच भरा रहा. गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई.

10:25 AM, 26 Jan 2025 (IST)

करनाल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा राष्ट्रीय ध्वज फहरा ली परेड की सलामी

करनाल: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन करनाल में आयोजित किया गया. इस समारोह में हरियाणा कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इससे पहले कृषि मंत्री शहीदी स्मारक गए, वहां उन्होंने वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर के नमन किया.

10:23 AM, 26 Jan 2025 (IST)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने पानीपत में किया ध्वजारोहण

पानीपत: स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने का परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इससे पूर्व उन्होंने जिला सचिवालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यातिथि हरेंद्र कल्याण ने गणतंत्र दिवस पर सभी प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

10:21 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया ध्वजारोहण

फरीदाबाद: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में झंडा पहराया. इसके बाद उन्होंने परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली. इस मौके पर फरीदाबाद के डीसी, कमिश्नर समय सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

9:10 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद हिट एंड रन मामला: आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

फरीदाबाद: स्कॉर्पियो से लड़की हिट कर मारने वाले युवक को पुलिस ने राउंडअप किया है. 22 वर्षीय आरोपी रोहित गौतम मथुरा का रहने वाला है. वो फिलहाल एसएससी की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने गाड़ी को मथुरा से पकड़ा है. स्कॉर्पियो गाड़ी आरोपी रोहित गौतम के बड़े भाई चंद्रकांत गौतम के नाम पर है. एक्सीडेंट के बाद आरोपी रोहित गौतम मथुरा ही अपने घर चला गया था. हादसे के वक्त गाड़ी में आरोपी रोहित के साथ उसके दो दोस्त और एक युवती भी मौजूद थी.

7:35 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद में स्टेट लेवल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

फरीदाबाद में आज स्टेट लेवल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम होगा. 'एट होम' प्रोग्राम के तहत हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय झंडा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी रेवाड़ी में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.

7:35 AM, 26 Jan 2025 (IST)

किसान देशभर में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

गणतंत्र दिवस पर किसान आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत 13 मांगों को लेकर किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं.

7:34 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद की डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर सस्पेंड

फरीदाबाद की डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर सीमा शर्मा को शनिवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया. सीमा शर्मा की जगह राजेश्वर मुदगिल को DFSC का कार्यभार सौंपा गया है.

7:28 AM, 26 Jan 2025 (IST)

नाबालिग लड़की की हत्या मामला, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

18 जनवरी को थाना डबुआ में डबुआ कॉलोनी की रहने वाली महिला ने अपनी नाबालिग लड़की की हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस संबंध में थाना डबुआ में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए अपराध शाखा को निर्देशित किया गया था, पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF ने आरोपी पवन को पलवल से गिरफ्तार कर लिया है.

7:25 AM, 26 Jan 2025 (IST)

करनाल में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शनिवार शाम को करनाल पहुंचे. आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनको करनाल के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होना है. दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी दिल्ली का चुनाव जीतेगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है.

7:23 AM, 26 Jan 2025 (IST)

हरियाणा के झज्जर में वुशु कोच की हत्या

झज्जर के गांव बहराणा में तेजधार हथियार से वूशु कोच की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और पुलिस टीम द्वारा इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया. जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र हवासिंह निवासी गांव बहराणा जिला झज्जर के रूप में की गई है. मृतक जयप्रकाश अविवाहित था जिसका एक छोटा भाई और तीन छोटी बहनें हैं. मृतक वुशू कोच था और गांव के स्टेडियम में बच्चों को वुशु कोचिंग देने का काम करता था.

7:21 AM, 26 Jan 2025 (IST)

गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी

गुरुग्राम में 5 जगहों पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-38, शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्टेडियम नखडौला, मानेसर, नई अनाज मंडी हेली मंडी, पटौदी, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुशांत लोक सेक्टर-43 और ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सोहना में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. गुरुग्राम पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 11 स्थाई नाके तथा 41 अतिरिक्त विशेष नाके लगाए गए हैं. इन 11 स्थाई नाकों पर 55 पुलिस कर्मचारी तथा 41 अतिरिक्त विशेष नाकों पर कुल 277 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनके अतिरिक्त यातायात पुलिस के द्वारा भी कुल 41 नाके लगाए हैं. गणतंत्र दिवस के इस आयोजन के दौरान थाना, पुलिस चौकी, अपराध शाखा, इंटेलिजेंस ब्रांच के पुलिस कर्मचारी भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. गुरुग्राम जिले में विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में गुरुग्राम पुलिस की कुल 4 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी जिसमें 120 पुलिस कर्मचारी शामिल होंगे.

7:19 AM, 26 Jan 2025 (IST)

नूंह में दो अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार

नूंह: सीआईए नूंह पुलिस प्रभारी निरीक्षक जंगशेर की टीम ने अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 7 अवैध देसी पिस्टल, 6 अवैध देसी कट्टे व 13 मैगजीन बरामद की हैं. हथियारों के सप्लायरों को सीआईए नूंह पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

7:17 AM, 26 Jan 2025 (IST)

खेल मंत्री गौरव गौतम का कांग्रेस पर निशाना

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे रेप के आरोपों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह के आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं. इस केस के पीछे किसी भाजपाई का हाथ नहीं है. ये आरोप निराधार हैं. एक दिन सच्चाई सामने आ जाएगी. कांग्रेस के बसकी अब कुछ नहीं रहा. उन्होंने सिर्फ घोटाले किये हैं.

7:16 AM, 26 Jan 2025 (IST)

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल सिटी की साइट का निरीक्षण

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल सिटी की साइट का निरीक्षण किया. राव नरबीर सिंह ने कहा कि ग्लोबल सिटी बेहद हाईटेक सिटी होगी और एक ऐसा शहर होगा. जैसा पूरे हिंदुस्तान में नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरह से ये मिनी दुबई होगा. ग्लोबल सिटी में बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर होंगे तो इस ग्लोबल सिटी के कैंपस के अंदर तमाम हाई-टेक सुविधा भी रहेगी.

7:14 AM, 26 Jan 2025 (IST)

फतेहाबाद में मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम

फतेहाबाद के निजी कॉलेज में मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सुभाष बराला राज्यसभा सांसद मौजूद रहे. इस दौरान बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों और पेंटिंग माध्यम से संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया. सुभाष बराला ने कहा कि समय-समय पर लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज फतेहाबाद के निजी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें बच्चों ने पेंटिंग और अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया.

7:12 AM, 26 Jan 2025 (IST)

नूंह में एसी और फ्रीज की गैस अवैध रूप से भरने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नूंह: अपराध शाखा तावडू टीम ने उपमंडल के कांगरका गांव में दबिश देकर एसी और फ्रिज में प्रयोग होने वाली गैस को अवैध रुप से भरने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके से दो वाहनों समेत पांच बड़े और 14 छोटे गैेस सिलेंडर बरामद किए हैं. एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है. जबकि अन्य फरार बताए गए हैं. सदर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7:04 AM, 26 Jan 2025 (IST)

हिसार में दो नशा तस्कर गिरफ्तार

हिसार: हरियाणा एनसीबी यूनिट फतेहाबाद ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 किलो 336 ग्राम चुरा पोस्त और 31.88 ग्राम अफीम बरामद की है. हरियाणा एनसीबी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. "आम जन से अपील की जाती है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है, तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 अथवा भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र की बेवसाइट www.ncbmanas.gov.in MANAS पोर्टल अथवा हेल्पलाइन 1933 पर सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा."

7:02 AM, 26 Jan 2025 (IST)

हिसार में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन

हिसार: हरियाणा सरकार ने हिसार में निजी कंपनी की पांच सिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ रोडवेज यूनियनें मुखर हो गई हैं. यूनियनों से शनिवार को हिसार डिपो में सुबह 10 से 12 बजे तक प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए विभाग के बेड़े में साधारण बसों की संख्या बढ़ाने, जनता को सुविधाएं देने व बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की.

Last Updated : Jan 26, 2025, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.