अंबाला:हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में सियासी नेता जनता को लुभावने के लिए वादों की झड़ी भी लगा रहे हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में क्या मुद्दे हैं और लोगों का क्या कहना है. अंबाला की जनता ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के जरिए अपनी मांगों के बारे में चर्चा की है. इस दौरान लोगों की सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी को लेकर थी. ज्यादातर लोगों ने पानी निकासी की समस्या को दूर करने की मांग रखी है.
अंबाला में विकास की मांग: अंबाला के लोगों का कहना है कि जो सरकार अंबाला शहर का विकास करेगी, उसी को वोट दी जाएगी. सबसे बड़ा मुद्दा कपड़ा मार्केट वालों की तरफ से सामने आया है. उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर को बंद किया गया है, उसको ध्यान में रखते हुए व्यापारी वोट करेंगे. इसके साथ ही महिलाओं का कहना है कि अंबाला में जल भराव व गंदगी बहुत है, जिसके चलते बीमारियां फैलने का डर रहता है. साथ ही महंगाई को भी चुनाव का अहम मुद्दा बताया है.
शहर में जलभराव सबसे बड़ी समस्या: जनता का कहना है कि अंबाला की कपड़ा मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है और यहां पर कुछ देर की बारिश में ही गलियां जलमग्न हो जाती है. जिसके कारण व्यापार पर काफी असर पड़ता है. लोगों का बाजार आना बंद हो जाता है. दुकानों घरों में पानी घुस जाता है. ऐसे में दुकान में रखा सामान भी कई बार जलमग्न हो जाता है. वहीं, शंभू बॉर्डर बंद होने से कपड़ा व्यापारियों का काम मंदा है. पंजाब और बाकी राज्यों के लोग शंभू बॉर्डर बंद होने की वजह से मार्केट नहीं आ पाते. सड़कें टूटी है और लोग सड़कों पर गिरकर घायल हो जाते हैं.