ETV Bharat / state

केंद्र के साथ 22 फरवरी को होगी बैठक, किसान बोले- 'सरकार से उम्मीद, हमारा संघर्ष लाएगा रंग' - FATEHABAD FARMERS TRIBUTE MEETING

फतेहाबाद में किसानों ने आंदोलन में शहीद हुए किसान को श्रद्धांजलि दी. किसानों ने किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि दी

Fatehabad Farmers Tribute Meeting
Fatehabad Farmers Tribute Meeting (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 21, 2025, 5:27 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 5:47 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के बैनर तले किसान एकत्रित हुए. इस दौरान किसानों ने पिछले साल 21 फरवरी 2024 को किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि दी. इसके लिए किसानों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया. भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के जिला प्रधान राजेंद्र सिंह चहल ने बताया कि आज किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि दी गई है. शुभकरण को इसी दिन पिछले साल आंदोलन के दौरान गोली मारकर शहीद किया गया था.

शहीद किसान को किया याद: वहीं, राजेंद्र सिंह ने कहा कि था कि अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं और सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती, किसानों का संघर्ष जारी रहेगा. बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून की मांग उठाई है.

Fatehabad Farmers Tribute Meeting (Etv Bharat)

22 फरवरी को होगी दूसरे दौर की बैठक: इस पर किसान संगठन सरकार से बातचीत कर रहे हैं. 14 फरवरी को एक दौर की बातचीत हुई है, जबकि 22 फरवरी को दूसरे दौर की वार्ता रखी गई है. किसानों का कहना है कि 22 फरवरी को बैठक भी सकारात्मक और अच्छे माहौल में होनी चाहिए. सरकार उनकी 13 जायज मागें मान लें. किसानों ने कहा कि बैठक में अगर सरकार एमएसपी कानून की मांग मान ले तो धरना खत्म कर वे घर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: झज्जर में जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन की होगी शुरुआत, 10 रुपए में मिलेगा खाना

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के बैनर तले किसान एकत्रित हुए. इस दौरान किसानों ने पिछले साल 21 फरवरी 2024 को किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि दी. इसके लिए किसानों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया. भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के जिला प्रधान राजेंद्र सिंह चहल ने बताया कि आज किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि दी गई है. शुभकरण को इसी दिन पिछले साल आंदोलन के दौरान गोली मारकर शहीद किया गया था.

शहीद किसान को किया याद: वहीं, राजेंद्र सिंह ने कहा कि था कि अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं और सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती, किसानों का संघर्ष जारी रहेगा. बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून की मांग उठाई है.

Fatehabad Farmers Tribute Meeting (Etv Bharat)

22 फरवरी को होगी दूसरे दौर की बैठक: इस पर किसान संगठन सरकार से बातचीत कर रहे हैं. 14 फरवरी को एक दौर की बातचीत हुई है, जबकि 22 फरवरी को दूसरे दौर की वार्ता रखी गई है. किसानों का कहना है कि 22 फरवरी को बैठक भी सकारात्मक और अच्छे माहौल में होनी चाहिए. सरकार उनकी 13 जायज मागें मान लें. किसानों ने कहा कि बैठक में अगर सरकार एमएसपी कानून की मांग मान ले तो धरना खत्म कर वे घर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: झज्जर में जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन की होगी शुरुआत, 10 रुपए में मिलेगा खाना

Last Updated : Feb 21, 2025, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.