हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ये गलती ना करती तो सत्ता में होती, जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा किया, उन्ही ने डुबोया

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने जिन मौजूदा विधायकों पर भरोसा किया, वही हार का सबसे बड़ा कारण बने. 50 प्रतिशत विधायक भी नहीं जीत पाये.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

CONGRESS MLA LOST IN ELECTION
हरियाणा में कांग्रेस की हार का ये है सबसे बड़ा कारण (Photo- ETV Bharat)

चंडीगढ़:हरियाणा में अप्रत्याशित हार से कांग्रेस पार्टी सदमे में है. हार के सबसे बड़े कारणों में एक है मौजूदा विधायकों पर भरोसा करना. कांग्रेस अपने विधायकों के खिलाफ जनता की नाराजगी को भांप नहीं पाई. यही कारण है कि उनके ज्यादातर विधायक हार गये. 10 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राहुल गांधी बेहद नाराज दिखे. कांग्रेस की हार की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया.

कांग्रेस ने सभी 29 मौजूदा विधायकों को दिया टिकट

हरियाणा में कांग्रेस ने एक भी विधायक का टिकट नहीं काटा और कुल 31 में से सभी 28 मौजूदा विधायकों को मैदान में उतर दिया. इनमें मुलाना से मौजूदा विधायक वरुण चौधरी की पत्नी हैं. जबकि कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके थे. उसके अलावा सभी विधायक चुनाव लड़ रहे थे. इनमें कई विधायकों के खिलाफ जनता में बेहद नाराजगी थी. जो लोग कांग्रेस को वोट करना भी चाह रहे थे, उन्होंने स्थानीय नेताओं से नाराजगी के चलते वोट नहीं दिया. यही वजह है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक चुनाव हार गये. चुनाव में हारे हुए सभी कांग्रेस के मौजूदा विधायकों की लिस्ट देखिए.

विधानसभा चुनाव में हारे कांग्रेस के मौजूदा विधायक

सीटें कांग्रेस के हारे विधायक विजयी उम्मीदवार
1 कालका प्रदीप चौधरी हारे बीजपी की शक्ति रानी शर्मा
2 रादौर बिशन लाल सैनी बीजेपी के श्याम सिंह राणा
3 लाडवा मेवा सिंह बीजेपी के नायब सैनी
4 असंध शेमशेर गोगी बीजेपी के योगेंद्र राणा
5 इसराना बलबीर सिंह वाल्मीकि बीजेपी के कृष्णलाल पंवार
6 समालखा धर्म सिंह छौक्कर बीजेपी के मनमोहन भड़ाना
7 खरखौदा जयवीर सिंह बीजेपी के पवन खरखौदा
8 सोनीपत सुरेंद्र पंवार बीजेपी के निखिल मदान
9 गोहाना जगबीर मलिक बीजेपी के अरविंद शर्मा
10 सफीदों सुभाष गंगोली बीजेपी के रामकुमार गौतम
11 डबवाली अमित सिहाग इनेलो के आदित्य चौटाला
12 बहादुरगढ़ राजेंद्र जून निर्दलीय राजेश जून
13 महेंद्रगढ़ राव दान सिंह बीजेपी के कंवर सिंह
14 रेवाड़ी चिरंजीव राव बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव
15 फरीदाबाद NIT नीरज शर्मा बीजेपी के सतीश फागना

चिरंजीव राव बुरी तरह हारे

कांग्रेस के हारने वाले मौजूदा विधायकों में कैप्टन अजय यादव के बेटे और लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव भी हैं. उन्हें 22 हजार से ज्यादा वोट से शिकस्त मिली. एक तरफ जहां 15 मौजूदा विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं 14 मौजूदा विधायक जीत हासिल करने में कामयाब रहे. इनमें कई विधायकों को बेहद कम अंतर से जीत मिली. इनमें रोहतक से बीबी बत्ता 1341 वोट और साढौरा से रेनू बाला महज 1699 वोट से विजयी हुईं.

कांग्रेस के विजयी मौजूदा विधायक

सीटें कांग्रेस के विजयी विधायक दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी
1 नारायणगढ़ शैली चौधरी बीजेपी के पवन सैनी
2 मुलाना पूजा चौधरी (वरुण चौधरी की पत्नी बीजेपी की संतोष चौहान
3 साढौरा रेनू बाला बीजेपी के बलवंत सिंह
4 नूंह आफताब अहमद बीजेपी के संजय सिंह
5 फिरोजपुर झिरका मामन खान बीजेपी के नसीम अहमद
6 पुनहाना मोहम्मद इलियास निर्दलीय रहीश खान
7 बरोदा इंदुराज नरवाल बीजेपी के प्रदीप सांगवान
8 कालांवली शीशपाल खेरवाल बीजेपी के राजिंदर सिंह
9 गढ़ी सांपला किलोई भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी की मंजू हुड्डा
10 रोहतक बीबी बत्रा बीजेपी के मनीष ग्रोवर
11 कलानौर शकुंतला खटक बीजेपी की रेनू डाबला
12 बादली कुलदीप वत्स बीजेपी के ओपी धनखड़
13 झज्जर गीता भुक्कल बीजेपी के कप्तान बिरधाना
14 बेरी रघुबीर कादयान बीजेपी के संजय कुमार

अहीरवाल में हुई कांग्रेस की दुर्गति

हरियाणा की सत्ता निर्धारित करने वाले अहीरवाल में कांग्रेस का सफाया हो गया. महेंद्रगढ़, रेवाली, और गुड़गांव की 11 सीटों में से कांग्रेस केवल एक पर जीत पाई बाकी 10 सीटें बीजेपी के खाते में गईं. 2019 में कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थीं. इस बार पार्टी को यहां सीटें बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन नतीजा इसके खिलाफ आया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हार पर भड़के राहुल गांधी, बैठक में नेताओं को खूब सुनाई खरी-खोटी

ये भी पढ़ें- हरियाणा की नई सरकार में कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में कैसा रहा दलबदलुओं का प्रदर्शन?

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details