जींद: हरियाणा के जींद में गांव डूमरखां कलां के निकट कार सवार भगवाधारी दो बाबाओं ने शुक्रवार को बिजली निगम से सेवानिवृत्त जेई से मारपीट कर 35 हजार रुपये की नगदी लूट ली. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. सदर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो कार सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भगवाधारी बाबाओं ने लूटा: गांव डूमरखां निवासी अमरनाथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिजली निगम से सेवानिवृत्त जेई है. वह नरवाना बैंक से 45 हजार रुपये निकलवा कर बाइक से घर लौट रहा था. गांव के निकट ही सफेद कार सवार दो भगवाधारी बाबाओं ने उसकी बाइक का रास्ता रोक लिया. पहले उसे दोनों ने बातों में उलझा लिया और फिर मारपीट कर 35 हजार रुपये की नगदी लूट ली.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: वारदात को अंजाम देकर दोनों कार से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने कार सवार संदिग्ध लोगों का पीछा भी किया. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. सदर थाना नरवाना पुलिस ने अमरनाथ की शिकायत पर अज्ञात कार सवार दो लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस की ओर से कही गई है.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार बुलेट ने 14 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
ये भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर बैंक की महिला क्लर्क से 82 हजार की ठगी