बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरतालिका तीज पर सुहागन महिलाएं क्यों लगाती है मेहंदी, यहां जानें इसका महत्व - Hartalika Teej 2024 - HARTALIKA TEEJ 2024

Hartalika Teej In Masaurhi: हरतालिका तीज महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक खूबसूरत और महत्वपूर्ण त्यौहार है. मानसून के मौसम में मनाया जाने वाला इस त्यौहार में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं साथ ही अपने हाथों पर मेहंदी रचाती है. माना जाता है आज के दिन इस मेहंदी खास महत्व होता है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Hartalika Teej In Masaurhi
हरतालिका तीज 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 10:06 AM IST

हरतालिका तीज 2024 (ETV Bharat)

मसौढ़ी: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज मनाया जाता है. इसबार हरतालिका तीज 6 सितंबर यानि की आज मनाया जा रहा है. यह वैवाहिक जीवन में गहरा आध्यात्मिक और भावनात्मक महत्व रखता है. हरतालिका तीज को लेकर पटना से सटे मसौढ़ी में सुहागिन महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखते को मिल रहा है. हर घर में सुहागिन अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना को लेकर मेहंदी लगा रही हैं.

हरतालिका तीज पर मेहंदी का महत्व: मेहंदी लगाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं भी है, कहा जाता है की मेहंदी सुहाग की निशानी होती है. अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना को लेकर हरतालिका तीज पर्व पर भगवान शिव और पार्वती की पूजा करते हैं, लेकिन इससे पहले सभी महिलाएं अपने दोनों हाथों में मेहंदी लगाती हैं.

महिलाओं ने रचाई मेहंदी (ETV Bharat)

संस्कृति से जुड़ाव को दिखाती है मेहंदी: मसौढ़ी में मेहंदी लगा रही लीलावती देवी ने बताया कि इसे लगाने के पीछे कई पौराणिक कथा है. मेहंदी न केवल सिर्फ सुहाग की रक्षा करता है बल्कि यह संस्कृति से जुड़ाव की निशानी है. यह हमारे देश की सभ्यता की पहचान है और जिस सुहागिन के हाथों में मेहंदी का रंग ज्यादा चढ़ता है तो माना जाता है कि उसके पति और ससुराल वालों का उसके प्रति ज्यादा प्रेम होता है.

"मेहंदी सुहाग की निशानी होती है. अपने सुहाग की रक्षा के लिए उनकी लंबी उम्र की कामना को लेकर मेहंदी लगा रही हैं. तीज के मौके पर मेहंदी लगाना परंपरा है."-कुमारी खुशबूरानी, व्रती

महिलाओं ने रचाई मेहंदी (ETV Bharat)

बाजार में बढ़ी मेहंदी की डिमांड:हरतालिका तीज को लेकर एक तरफ जहां बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी है. वहीं हर महिला इस पर्व को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है. इस खास मौके पर बाजार में मेहंदी की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. हर महिला अपने हातों पर रचाने के लिए बाजार से मेहंदी खरीद कर ले जा रही है.

पढ़ें-हरतालिका तीज पर करें 1 भी उपाय, मजबूत होगी विवाह की डोर, दांपत्य जीवन बनेगा खुशहाल - Hartalika Teej 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details