शिमला: हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान एक खेला हुआ था. यहां प्रचंड बहुमत वाली कांग्रेस सरकार के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी महज 25 सदस्यों वाली भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन से हार गए थे. परिणाम पर्ची सिस्टम से निकला था. अभिषेक मनु सिंघवी ने बाद में पर्ची सिस्टम से चुनाव परिणाम निकालने की प्रक्रिया को हाईकोर्ट में एक याचिका के जरिए चुनौती दी थी. अब हर्ष महाजन ने भी इस मामले में हाईकोर्ट का रुख किया है.
हर्ष महाजन ने अदालत में याचिका दाखिल कर ये आग्रह किया है कि अभिषेक मनु सिंघवी की याचिका मेंटेनेबल नहीं है. उन्होंने अदालत से उक्त याचिका को रद्द करने की गुहार लगाई है. हाईकोर्ट इस मामले में 23 जुलाई को सुनवाई करेगा. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुआ था. उस चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों सहित तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत सुनिश्चित की थी. परिणाम पर्ची सिस्टम से निकला था क्योंकि दोनों ही प्रत्याशियों के वोट बराबर थे.