राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्मल चौधरी की बहन की शादी में हर्ष फायरिंग, पुष्कर पुलिस ने दर्ज किया मामला - पुष्कर पुलिस

पुष्कर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बहन की शादी में 8 राउंड हर्ष फायरिंग की गई थी. इस मामले में पुष्कर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

Harsh firing In Pushkar
पुष्कर में हर्ष फायरिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 2:33 PM IST

पुष्कर में हर्ष फायरिंग

अजमेर.राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बहन की शादी में 8 राउंड हर्ष फायरिंग के मामले में पुष्कर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है. यह मामला दो दिन पहले बूढ़ा पुष्कर के निकट एक रिजॉर्ट का है. पुलिस ने फायरिंग की वीडियो की पड़ताल करके फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ ने बताया कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि शादी समारोह के दौरान कुछ युवा डांस कर रहे हैं. वहीं, एक युवक रिवाल्वर से एक के बाद एक फायरिंग कर रहा है. आरोपी युवक ने आठ राउंड फायरिंग की है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पुष्कर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि शादी समारोह में हवाई फायरिंग का वीडियो सामने आया था. वीडियो की जानकारी बीट कांस्टेबल के माध्यम से पता चला. आरोपी ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया और उस वीडियो के साथ लिखे टेक्स्ट से ही पता चला है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बहन की शादी के दौरान यह हर्ष फायरिंग की गई थी जो गैर कानूनी है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुष्कर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 36 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें :दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल पर पुलिस ने भाई को हिरासत में लिया

7 मार्च को हुई थी शादी :बूढ़ा पुष्कर के नजदीक जॉलीवुड रिजॉर्ट में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बहन की शादी हुई थी. शादी में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल हुए थे. शादी समारोह के दौरान डांस फ्लोर पर कई युवा डांस कर रहे थे. तब युवक ने रिवाल्वर लहराई और एक के बाद एक हवाई फायरिंग शुरू कर दी. प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details