अजमेर.राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बहन की शादी में 8 राउंड हर्ष फायरिंग के मामले में पुष्कर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है. यह मामला दो दिन पहले बूढ़ा पुष्कर के निकट एक रिजॉर्ट का है. पुलिस ने फायरिंग की वीडियो की पड़ताल करके फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.
प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ ने बताया कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि शादी समारोह के दौरान कुछ युवा डांस कर रहे हैं. वहीं, एक युवक रिवाल्वर से एक के बाद एक फायरिंग कर रहा है. आरोपी युवक ने आठ राउंड फायरिंग की है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पुष्कर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि शादी समारोह में हवाई फायरिंग का वीडियो सामने आया था. वीडियो की जानकारी बीट कांस्टेबल के माध्यम से पता चला. आरोपी ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया और उस वीडियो के साथ लिखे टेक्स्ट से ही पता चला है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बहन की शादी के दौरान यह हर्ष फायरिंग की गई थी जो गैर कानूनी है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुष्कर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 36 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.