देहरादून:हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता उत्तराखंड में भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि हरियाणा जैसे ही प्रदर्शन उनकी पार्टी आगामी केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव में करेंगी. केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बीजेपी की इस उम्मीद पर सूबे के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने तंज कसा है.
हरियाणा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी काफी कॉन्फ़िडेंट नजर आ रही है. बीजेपी का कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई हो गया है, लेकिन बीजेपी के इस कॉन्फिडेंस लेवल पर हरीश रावत ने जबरदस्त प्रहार किया है. हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी को भले ही हरियाणा चुनाव में बड़ी जीत मिली हो, लेकिन केदारनाथ उपचुनाव में ऐसा नहीं होने वाला है.
केदारनाथ में टूटेगा बीजेपी के सपना:हरीश रावत का कहना है कि केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी जीत का जो सपना देख रही है, वो कभी पूरा नहीं होने वाला है. क्योंकि केदारनाथ की जनता बीजेपी सरकार के दर्दों को कभी नहीं भूल पाएगी. बीजेपी सरकार ने पहले तो केदारनाथ धाम के नाम पर दिल्ली में मंदिर बनाकर बाबा केदार की अवेहलना की. इसके अलावा चारधाम यात्रा को मिस मैनेज कर लोगों की आजीविका को भी इस सरकार ने प्रभावित किया है.