हरदा: हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को हरदा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा की शुरुआत नेहरू स्टेडियम से की गई और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बड़ी धूमधाम से निकाली गई. जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ ट्रैक्टर और घोड़े के साथ शामिल हुए, जो पूरी यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र बने रहे.
घोड़े, ट्रैक्टर के साथ शामिल हुए किसान
तिरंगा यात्रा में आसपास के किसानों के 21 घोड़े शामिल रहे जो आकर्षण का केंद्र बने. घोड़े पर बैठे किसानों ने पगड़ी पहन कर राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर यात्रा के आगे आगे चले. उसके पीछे डीजे पर राष्ट्रभक्ति के संगीत की धुन से राष्ट्र प्रेम की वर्षा हो रही थी. उसी के साथ मातृ शक्ति भी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुई. किसानों ने तिरंगा लेकर और पगड़ी पहनकर 50 ट्रैक्टर पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए. साथ ही सैकड़ों की संख्या में युवा और सभी राष्ट्रभक्त बाइक लेकर यात्रा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: |