मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में घरों के ऊपर से गुजरी 'साक्षात मौत', फिर दिल दहलाने वाला हादसा, बच्चे हुए शिकार - HARDA HIGH TENSION LINE INCIDENT

हरदा में पतंग उड़ाने के दौरान दो बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. गुस्साए लोगों ने किया बिजली कंपनी दफ्तर का घेराव.

Harda high tension line incident
हरदा में हाईटेंशन लाइन से हादसे के बाद लोगों में आक्रोश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 1:43 PM IST

हरदा: हरदा शहर में पतंग उड़ाने के दौरान दो बच्चे 33 केवी बिजली लाइन की चपेट में आ गए. दोनों बच्चों की हालत गंभीर है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने बिजली कंपनी के दफ्तर पर हंगामा कर धरना दिया. मामले के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे 10 वर्ष व 8 वर्ष के दो बालक रामानंद नगर कॉलोनी में अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे. इसी दौरान दोनों छत के ऊपर से निकली 33 केवी लाइन की चपेट मे आ गए. करंट लगने से झुलसे दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक गंभीर बच्चे को भोपाल रेफर किया

एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद पड़ोसी ने दोनों घायल बच्चों को छत से नीचे उतरा. जैसे ही मोहल्ले में खबर फैली तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने बच्चों को तुरंत निजी वाहन से अस्पताल भेजा. बताया जाता है घटना के समय बच्चों के परिजन काम पर गए हुए थे. मोहल्ले के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर तुरंत बच्चों को भर्ती कराया. एक बच्चे को डॉक्टरों ने भोपाल रेफर किया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

हरदा में पतंग उड़ाने के दौरान दो बच्चे गंभीर झुलसे (ETV BHARAT)

बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव कर धरना दिया

इस हादसे के बाद कॉलोनी के लोगों मे आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे और घेराव करने के बाद धरना दिया. कॉलोनी की रहने वाली महिला सुस्मिता चौहानका कहना है "घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है. हमेशा हादसे का खतरा रहता है. इसके तार घरों पर झूल रहे हैं. अभी तक हाईटेंशन लाइन से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. अब दो बच्चे जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं." इस मामले में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक वीके बागरेका कहना है "हमने टीम मौके पर भेजी है. अभी लाइन को बंद रखा जाएगा. सर्वे करवाकर जो भी उचित होगा, आगे की कार्रवाई करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details