हरदा.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा दुर्घटना के संबंध में स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं. इसके साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को तैयार रहने के निर्देश हैं. यहां तक होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है.
लगातार हरदा पहुंच रहीं एम्बुलेंस
बैठक में बताया गया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं. हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं, व 50 और पहुंच रही हैं. भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों व संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजी गई हैं. मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने इससे पहले कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं. NDRF, SDRF की टीमों को यहां भेजा जा रहा है.
मध्य प्रदेश सरकार ने मांगी सेना से मदद
इधर आपात बैठक के बाद घायलों को तत्काल भोपाल या इंदौर पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सेना से मदद मांगी है. सेना से कहा गया है कि तत्काल हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया जाए ताकि मौतों का आंकड़ा बढ़ने से रोका जा सके और फौरी तौर पर घायलों को बेहतर इलाज मिल सके. उन्हे हरदा से भोपाल या फिर इंदौर लाने में कोई दिक्कत पेश ना आए. इधर सीएम ने ऐलान किया है कि इस भीषण हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजन को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि सरकार देगी.