संभल: यूपी के संभल में कार्तिकेय महादेव मंदिर में हर-हर महादेव और बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे हैं. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में हर-हर महादेव के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा है. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है.
संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके खग्गू सराय मोहल्ले में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को महाकाल का रूप दिया गया है.
संभल में 46 साल बाद मंदिर के कपाट खुलने पर वहां पूजा-पाठ शुरू हुआ. (Video Credit; ETV Bharat) मंगलवार को भी तड़के से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया. महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ पहुंच रहे हैं. पुजारी शशि कांत शुक्ला ने बताया कि आज प्रातः काल 4 बजे मंदिर की साफ सफाई की गई. आज मंगलवार है संकट मोचन हनुमान जी का दिन है. आज हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया. शिव जी का शृंगार किया गया.
यहां पर सुबह से ही दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं. उन्हें खुशी है कि योगी जी और मोदी जी व पुलिस प्रशासन के चलते मंदिर खुला. उन्होंने कहा कि उनका दिल रोता है कि इतने साल भगवान अंधकार में रहे. यहां मूर्तियां कुएं में डाल दी गई. हिन्दू समाज जिला प्रशासन का बहुत ऋणी रहेगा. आज सुबह से श्रद्धालुओं मैं बहुत उत्साह का माहौल काफी दूर दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःगजब! इस गांव में सोना-चांदी नहीं सड़क की हजारों ईटें चुरा ले गए चोर