मथुरा: यूपी के मथुरा में शुक्रवार की शाम को शहर के बीएसए कॉलेज रोड स्थित सियाराम वाटिका के पास ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ. जिसमें एक राहगीर की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए. जोरदार धमाके से दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि रिफिलिंग के दौरान ये हादसा हुआ था.
बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली इलाके के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर बने सियाराम वाटिका के पास गुरु गैसेस के गोदाम में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग करने के दौरान हादसा हो गया. सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ और राह चलते एक शख्स इसकी जद में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकी गोदाम में काम कर रहे दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, गैस एजेंसी मालिक के कागजों की जांच की जा रही है. रिहायशी इलाके में गैस गोदाम क्यों बना रखा था गोदाम की परमिशन थी या नहीं.
पूरे मामले पर सीटी पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया अभी देर शाम को ऑक्सीजन सिलेंडर में रिफिलिंग करने के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि एक की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: दुबग्गा गैस धमाका मामला; ब्लास्ट में मकान मालिक के बेटे ने तोड़ा दम, हादसे में अब तक दो की मौत, चार की हालत गंभीर