हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल - Happy Raksha Bandhan 2024 wishes - HAPPY RAKSHA BANDHAN 2024 WISHES

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes in Hindi : 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है. इस ख़ास मौके पर भले ही आप अपने भाई-बहन के पास हो या दूर, आप उन्हें राखी के मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है भाई-बहनों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने भाई-बहन के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes shayari images quotes status Message Rakhi shubhkamnaye in Hindi
हैप्पी रक्षाबंधन 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 18, 2024, 7:58 PM IST

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes :भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...भैया मेरे...जी हां बात हो रही है भाई-बहन के प्यार और स्नेह के त्यौहार रक्षाबंधन की जो 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. ये दिन हर भाई-बहन के लिए काफी ज्यादा ख़ास होता है. इस दिन बहनें बाज़ार से रंग-बिरंगी राखी खरीदकर अपने भाई को बांधती है और उनके सुखी जीवन और लंबी आयु की कामना भी करती हैं. वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं.

हालांकि, किसी भी त्योहार पर बधाई ना दी जाए तो उसे अधूरा माना जाता है. ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर भी ढेर सारी बधाई देने का चलन है. ऐसे मौके पर हम आपके लिए प्यार भरे राखी के दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने भाई और बहन के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो दीजिए इन प्यार भरे मैसेज से रक्षाबंधन की बधाई -

  • इसे समझो ना रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया, हैप्पी रक्षाबंधन
इसे समझो ना रेशम का तार भैया... (Etv Bharat)
  • प्यारी बहना तुझसे कुछ है कहना, तेरे स्नेह से महका है जीवन का कोना-कोना, हैप्पी रक्षाबंधन
प्यारी बहना तुझसे कुछ है कहना... (Etv Bharat)
  • राखी का आया त्यौहार, खुशियों की छाई बहार, भाई की कलाई पर बहना का प्यार, हैप्पी रक्षाबंधन
राखी का आया त्यौहार (Etv Bharat)
  • रेशम की डोरी, फूलों का हार, आ गया राखी का त्यौहार, कलाई पर बांधा है खूब सारा प्यार, हैप्पी रक्षाबंधन
रेशम की डोरी, फूलों का हार... (Etv Bharat)
  • रंग बिरंगी राखी से रंग रहा संसार, खुशियों की आई बहार, मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार, हैप्पी रक्षाबंधन
रंग बिरंगी राखी से रंग रहा संसार... (Etv Bharat)
  • कच्चे धागों से तैयार पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठे का त्यौहार है राखी, भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी, हैप्पी रक्षाबंधन
कच्चे धागों से तैयार पक्की डोर है राखी... (Etv Bharat)
  • सावन की घटा छाई, राखी का त्यौहार लाई, बहन के हाथों से सजी भाई की कलाई, भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई, हैप्पी रक्षाबंधन
सावन की घटा छाई, राखी का त्यौहार लाई... (Etv Bharat)
  • मिठाई के साथ खुशियों की बौछार, बहनों का मिलेगा बेशुमार प्यार, आपको मुबारक हो राखी का त्यौहार, हैप्पी रक्षाबंधन
मिठाई के साथ खुशियों की बौछार... (Etv Bharat)
  • खुशियों की बौछार है, राखी का त्यौहार है, कच्चे धागे में बंधा भाई-बहन का अटूट प्यार है, हैप्पी रक्षाबंधन
खुशियों की बौछार है, राखी का त्यौहार है... (Etv Bharat)
  • भगवान करे तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे हमेशा खुशहाल मिले, तुझ जैसा भाई ही हर जन्म में मुझे मिले, हैप्पी रक्षाबंधन
भगवान करे तुझे खुशियां हजार मिले (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ABOUT THE AUTHOR

...view details