चंडीगढ़: दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. लोग अपने अलग-अलग तरीके से नए साल के जश्न में डूबे हैं. ऐसे में देश और हरियाणा के सियासी दलों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा वासियों को नए साल की मुबारकबाद दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा "2025 की शुभकामनाएं! यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियाँ लेकर आए। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।"
नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने लिखा "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए। Wishing everyone a very Happy New Year 2025!"
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी हरियाणा वासियों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "अंग्रेजी नववर्ष-2025 के आगमन की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। हरियाणा के मेरे परिवारजनों के लिए यह नया साल मंगलमय हो ऐसी भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करता हूं।"