मेरठ के सात लोग जिंदा जले मेरठ:राजस्थान के सीकर में मेरठ के 7 लोगों की कार में जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई. परिवार के सभी लोग सालासर बालाजी के दर्शन के लिए गए थे. मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग हैं. अन्य दो लोग दिल्ली निवासी आरके पुरम के रहने वाले रिश्तेदार हैं. मरने वाले मेरठ के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश के करीबी रिश्तेदार हैं.
यह दर्दनाक हादसा राजस्थान के चुरू सालासर स्ट्रेट हाइवे पर रविवार दोपहर 2.30 बजे का बताया जा रहा है. जब तेज रफ्तार सेंट्रो कार एक ट्रक में जा घुसी और दोनों गाड़ियों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि सेंट्रो कार में गैस किट लगी हुई थी जिसकी वजह से आग लग गई. वहीं ट्रक में रुई के बोरे भरे बताये जा रहे हैं.
सभी लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार के लिए जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये. सभी मरने वाले मेरठ के शिव शंकर पूरी के रहने वाले थे. मरने वालों में नीलम गोयल पत्नी मुकेश गोयल,मंजू बिंदल, पत्नि नरेंद्र बिंदल, हार्दिक बिंदल पुत्र नरेंद्र स्वाति बिंदल पत्नी हार्दिक,दिशा पुत्री हार्दिक,ओर 2 वर्षीय दीक्षा पुत्री हादिक है. हार्दिक बिंदल बीजेपी के पूर्व विधायक के साले थे.
हार्दिक के मित्र मोहित गोयल ने बताया हम लोगों के यहां शादी के बाद पत्नी ओर परिवार के साथ राजस्थान में दर्शन करने की पुरानी प्रथा चली आ रही है. इसी लिए हार्दिक वहां दर्शन करने गया था. तभी ये दुखद हादसा हो गया.
फतेहपुर में ट्रक में जा घुसी कार, 7 लोग जिंदा जले, सालासर बालाजी के दर्शन कर मेरठ लौट रहे थे