बाड़मेर: उदयपुर से भारत भ्रमण पर निकली हनुमंत धाम की 21 फीट की अष्टधातु से निर्मित वीर हनुमान की गदा मंगलवार को बाड़मेर पहुंची. यहां पर धर्म प्रेमियों ने गदा की मंगल आरती उतार कर स्वागत किया. यह गदा 1001 किलोग्राम वजनी है. इसके दर्शन करने के लिए लोग जगह- जगह पर आतुर नजर आए.
उदयपुर के हनुमतधाम में जय श्री राम कंचन सेवा संस्थान के तत्वावधान में 84 लाख योनियों को ध्यान में रखते हुए वीर हनुमान जी की 84 फीट उंची और 11 मुखी प्रतिमा बनवाई जा रही है. इस प्रतिमा के लिए 21 फीट की अष्टधातु की गदा भी निर्मित की गई है. यह गदा भारत वर्ष में भ्रमण यात्रा चल रही है. इसी के तहत मंगलवार को यह गदा बाड़मेर पहुंची. यहां स्थानीय मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर में धर्म प्रेमियों ने मंगल आरती उतार कर गदा यात्रा का स्वागत किया.
हनुमानजी की गदा यात्रा बाड़मेर पहुंची (Etv Bharat Barmer) पढ़ें: शाही ठाठ-बाट से निकली भगवान हनुमान की शोभायात्रा, राज्यपाल मिश्र ने किया शुभारंभ
लम्बी चलेगी यह यात्रा:यात्रा के प्रभारी हेमन्त गर्ग ने बताया कि उदयपुर से यह यात्रा करीबन 8 महीने पहले शुरू हुई थी. यह मंगलवार को बाड़मेर पहुंची है. यह गदा यात्रा राजस्थान के प्रत्येक जिलों सहित पूरे भारतवर्ष में जाएगी. उन्होंने बताया कि उदयपुर में वीर हनुमानजी की 84 फीट प्रतिमा 11 मुखी हनुमंत धाम निर्माणाधीन है. यह यात्रा वर्ष 2027 -28 तक चलेगी. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन वापिस धाम पहुंचेगी. आगामी कई दिनों तक यह यात्रा बाड़मेर में रहकर विभिन्न मंदिरों में पहुंचेगी, ताकि सनातन धर्म प्रेमी ज्याफ़ा से ज्यादा गदा के दर्शन का लाभ ले पाए. गर्ग ने बताया कि यह गदा 21 फीट लंबी और 1001 किलो ग्राम वजनी है. यह अष्टधातु से बनी है.