नाहन: सिरमौर जिले में पिछले 10 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारी बरसात के चलते जिला की सभी नदी-नाले उफान पर है. बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह मलबा और पत्थर आए हैं. वहीं, नदियां और खड्ड भी उफान पर हैं. नदियों का रौद्र रूप देख लोग घबराए हुए हैं.
उफान पर नदी-नाले
जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर मारकंडा भी पूरे उफान पर है. यहां बरसात के चलते मारकंडा में तेज बहाव के कारण हाल ही में बना हनुमान मंदिर भी पानी में समा गया. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे एकाएक पूरा मंदिर पानी में समा गया. वहीं, विकास खंड नाहन के तहत सलानी पुल को भी खतरा बना हुआ है. पानी बिल्कुल पुल के पास से बह रहा है. तस्वीरों में सलानी नदी का भी रौद्र रूप देख सकते हैं. यहां पानी से जमीनें और फसलें तबाह हो गई है. बता दें कि देर रात करीब 12 से हो रही भारी बारिश से जिले की यमुना, टोंस, जलाल, गिरि, मारकंडा नदियों सहित बरसाती नाले पूरी तरह से उफान पर चल रहे हैं. जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाने के कारण लोग भी सहमे हुए हैं.