मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकुलनाथ ने खुद को बताया हनुमान भक्त, गदा पूजन कर रैली को किया रवाना - Nakul Nath worshipped lord Hanuman - NAKUL NATH WORSHIPPED LORD HANUMAN

हनुमान जयंती के मौके पर छिंदवाड़ा में स्थित हनुमान मंदिर में पूजन-हवन किया गया. सांसद नकुलनाथ ने गदा पूजन के बाद हनुमान रैली को रवाना किया.

NAKUL NATH WORSHIPPED LORD HANUMAN
नकुलनाथ ने खुद को बताया हनुमान भक्त, गदा पूजन कर रैली को किया रवाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 3:05 PM IST

नकुलनाथ ने खुद को बताया हनुमान भक्त

छिंदवाड़ा।देशभर में आज धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है. सभी मंदिरों में महावीर बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा और अराधना की जा रही है. वहीं राजनीति की बात करें तो सब जानते हैं एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ व उनके सांसद बेटे नकुलनाथ हनुमान भक्त हैं. यहां तक कि छिंदवाड़ा में उन्होंने बहुत बड़े हनुमान मंदिर का निर्माण भी कराया है. वहीं आज हनुमान जयंती के मौके पर छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने छोटी बाजार में गदा पूजन कर हनुमान रैली को रवाना किया. उसके बाद उन्होंने सिमरिया में निर्मित प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा के दर्शन कर पूजा अर्चना किया.

गदा यात्रा को नकुलनाथ ने किया रवाना

श्रीराम मंदिर छोटी बाजार में संगीत रामायण मंडल के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया. सांसद नकुलनाथ ने छोटी बाजार में गदा पूजन किया. उसके बाद सिमरिया धाम पहुंचकर पूजा अर्चना किया. सिद्ध सिमरिया धाम में सुबह से ही अभिषेक, हवन व पूजन के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है.

नकुलनाथ बोले-मैं हनुमान भक्त इसलिए पूजा करने आया

इमली खेड़ा हवाई पट्टी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद नकुलनाथ ने जिलेवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि 'सभी को पता है कि मैं हनुमान भक्त हूं, इसलिए गदा यात्रा में शामिल होने आया हूं और सिमरिया हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है.'

हनुमान मंदिर में नकुलनाथ ने की पूजा

यहां पढ़ें...

बजरंगबली के अनोखे स्वरूप में दर्शन, यहां हनुमानजी हाथ में गदा नहीं तलवार के साथ विराजमान, महिमा भी अपरंपार

खराब है दिग्विजय सिंह का आने वाला वक्त, कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वॉइन करने वाले सुरेश पचौरी की भविष्यवाणी

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बनवाई सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से नागपुर रोड के बीच सिमरिया गांव में मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची 101 फीट की हनुमान प्रतिमा की स्थापना करवाई है. इस मंदिर का संचालन श्री मारुति नंदन सेवा समिति द्वारा कराया किया जाता है. इसे सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर कहा जाता है. कमलनाथ ने एक मन्नत के बाद इस मंदिर का निर्माण कराया था. बता दें कमलनाथ कुछ साल पहले यहां से गुजर रहे थे. इसी जगह एक बड़ी कार दुर्घटना हुई थी. जिसमें कमलनाथ बाल-बाल बचे थे. उसके बाद से ही उन्होंने इस स्थान पर हनुमान मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details