छिंदवाड़ा।देशभर में आज धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है. सभी मंदिरों में महावीर बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा और अराधना की जा रही है. वहीं राजनीति की बात करें तो सब जानते हैं एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ व उनके सांसद बेटे नकुलनाथ हनुमान भक्त हैं. यहां तक कि छिंदवाड़ा में उन्होंने बहुत बड़े हनुमान मंदिर का निर्माण भी कराया है. वहीं आज हनुमान जयंती के मौके पर छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने छोटी बाजार में गदा पूजन कर हनुमान रैली को रवाना किया. उसके बाद उन्होंने सिमरिया में निर्मित प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा के दर्शन कर पूजा अर्चना किया.
गदा यात्रा को नकुलनाथ ने किया रवाना
श्रीराम मंदिर छोटी बाजार में संगीत रामायण मंडल के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया. सांसद नकुलनाथ ने छोटी बाजार में गदा पूजन किया. उसके बाद सिमरिया धाम पहुंचकर पूजा अर्चना किया. सिद्ध सिमरिया धाम में सुबह से ही अभिषेक, हवन व पूजन के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है.
नकुलनाथ बोले-मैं हनुमान भक्त इसलिए पूजा करने आया
इमली खेड़ा हवाई पट्टी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद नकुलनाथ ने जिलेवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि 'सभी को पता है कि मैं हनुमान भक्त हूं, इसलिए गदा यात्रा में शामिल होने आया हूं और सिमरिया हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है.'