मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद - mahakaleshwar temple ujjain

Hansraj raghuwanshi in Mahakaleshwar : हंसराज रघुवंशी चौथी बार भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आए हैं लेकिन ये पहला मौका था जब वे पहली बार पत्नी के साथ महाकाल का आशीर्वाद लेने आए.

Hansraj raghuwanshi in Mahakaleshwar
महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 8:35 AM IST

महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल (Mahakaleshwar ujjain) का धाम लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. हर रोज बड़ी संख्या में देश-विदेश से दर्शनार्थी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचते हैं. वहीं शनिवार रात प्रसिद्ध गायक कलाकार हंसराज रघुवंशी (Singer Hansraj Raghuwanshi) सपत्नीक देर शाम उज्जैन पहुंचे और महाकालेश्वर मंदिर में गर्भ गृह के द्वार पर माथा टेक आशीर्वाद लिया.

नंदी हॉल में लगाया ध्यान

हंसराज रघुवंशी यहां पत्नी के साथ दर्शन करने पहुंचे थे. नंदी हॉल में दोनों शिव साधना भी करते नजर आए. वहीं मंत्रोच्चार के साथ पुजारियों ने पूजन सम्पन्न करवाया. हंसराज रघुवंशी चौथी बार भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आए हैं लेकिन ये पहला मौका था जब वे पहली बार पत्नी के साथ महाकाल का आशीर्वाद लेने आए. बता दें कि हंसराज रघुवंशी की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी.

हंसराज रघुवंशी नो पत्नी के साथ लिया महाकाल का आशीर्वाद

Read more -

बाबा महाकाल की भस्म आरती देख इमाेशनल हुईं कॉमेडियन भारती, मप्र के डिप्टी सीएम देवड़ा ने भी किए दर्शन

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना भगवान महाकाल की शरण में, जानें- क्या मांगी मन्नत

बाबा महाकाल के दर्शन करने हर दिन आ रहे सिलेब्रिटी

महाकाल की शरण में हर दूसरे दिन उद्योगपति, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. शनिवार को ही बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना यहां भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे. वहीं दो दिन पहले प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह और मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए थे. पिछले दो महीने के अंदर ही कई भारतीय क्रिकेटर, अभिनेताओं और उद्योगपतियों ने भी महाकाल के दर्शन किए. अनिल अंबानी भी बाबा का आशीर्वाद लेने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details