बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में किशोर की पेड़ से लटकी मिली लाश, हत्या की आशंका को लेकर जांच जारी - Dead body found in Gaya - DEAD BODY FOUND IN GAYA

Gaya Crime : बिहार के गया में 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. टिकारी राज स्कूल के छात्रावास में 16 वर्षीय किशोर का शव मिलते ही अफरा- तफरी का माहौल हो गया. तुरंत इसकी सूचना टिकारी थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

गया में किशोर की हत्या
गया में किशोर की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 3:55 PM IST

गया : गया जिले के टिकारी थाना अंतर्गत टिकारी राज स्कूल के छात्रावास परिसर में शुक्रवार की सुबह को तब अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब एक 16 वर्षीय नाबालिग का शव पेड़ से लटका मिला. शव होने की खबर इलाके में फैल गई. पहचान के लिए लोग आने लगे. इस बीच टिकारी थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते हिकारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

गया में किशोर की हत्या : जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कोच थाना अंतर्गत कईयाटांड गांव के निवासी शत्रुघ्न दास के पुत्र 16 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई है. रोशन कुमार की हत्या किसने की और यहां शव को कैसे लटकाया, इसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है, कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, लेकिन अलग-अलग बिंदुओं पर जांच चल रही है.

पेड़ से लटका मिला शव : बताया जाता है कि 16 वर्षीय रोशन कुमार का शव टिकारी राज स्कूल के छात्रावास परिसर में रहे एक सूखे पेड़ से लटका था. जमीन से लगभग 6 फीट की ऊंचाई पर बेल्ट के सहारे शव लटका था. माना जा रहा है, कि अपराधियों ने मारपीट कर 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी और फिर सुसाइड दिखाने के लिए उसे पेड़ पर उसी के बेल्ट से फंदा बनाकर लटका दिया.

पुलिस कर रही जांच : घटना में शामिल अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकलने में सफल रहे हैं. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. रोशन की हत्या की गुत्थी फिलहाल पुलिस सुलझाने में जुटी हुई है.

''रोशन कुमार नाम के 16 वर्षीय किशोर का पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी इस संबंध में दी जा सकेगी.''-अर्जुन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर टिकारी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details