अनूपगढ़. प्रदेश के सरहदी जिले अनूपगढ़ के गांव 77 जीबी ए के एक खेत में किसान को काम करते समय एक हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई. जिस खेत में हैंड ग्रेनेड मिला, उस समय किसान खेत में पानी लगाने का काम कर रहा था. किसान ने इसकी सूचना अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला को दी. सूचना मिलने पर डीएसपी ने अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ अनिल कुमार को टीम के साथ मौके पर भेजा.
अनूपगढ़ एसएचओ अनिल कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हैंड ग्रेनेड का निरीक्षण करने के बाद उसे सुरक्षित गड्ढे में दबा दिया और इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को दी. किसान अवतार सिंह ने बताया कि जुलाई 2023 में भी उसके खेत से महज 200 मीटर की दूरी पर दो हैंड ग्रेनेड मिले थे, जिन्हें अगस्त 2023 में आर्मी ने डिफ्यूज कर दिया था. अवतार सिंह ने बताया कि उनके खेत में गुरुदत्त सिंह और महेंद्र सिंह पानी लगा रहे थे. पानी लगाते समय उन्हें खेत में बमनुमा वस्तु दिखाई दी, जिसकी सूचना दोनों ने किसान अवतार सिंह को दी. अवतार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जब वह खेत पहुंचे तो देखा कि खेत में एक बम पड़ा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी और डीएसपी के निर्देश पर अनूपगढ एसएचओ अनिल कुमार मौके पहुंचे.