राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत-पाक सीमावर्ती इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड, पुलिस ने गड्ढा खोदक सुरक्षित स्थान पर रखवाया - Hand Grenade Found - HAND GRENADE FOUND

Rajasthan Border Area, राजस्थान के अनूपगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. भारत-पाक सीमावर्ती इलाके में हैंड ग्रेनेड मिला है, जिसे पुलिस ने गड्ढा खोदकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है.

Hand Grenade Found
भारत-पाक सीमावर्ती इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड (ETV Bharat Anupgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 4:41 PM IST

अनूपगढ़. प्रदेश के सरहदी जिले अनूपगढ़ के गांव 77 जीबी ए के एक खेत में किसान को काम करते समय एक हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई. जिस खेत में हैंड ग्रेनेड मिला, उस समय किसान खेत में पानी लगाने का काम कर रहा था. किसान ने इसकी सूचना अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला को दी. सूचना मिलने पर डीएसपी ने अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ अनिल कुमार को टीम के साथ मौके पर भेजा.

अनूपगढ़ एसएचओ अनिल कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हैंड ग्रेनेड का निरीक्षण करने के बाद उसे सुरक्षित गड्ढे में दबा दिया और इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को दी. किसान अवतार सिंह ने बताया कि जुलाई 2023 में भी उसके खेत से महज 200 मीटर की दूरी पर दो हैंड ग्रेनेड मिले थे, जिन्हें अगस्त 2023 में आर्मी ने डिफ्यूज कर दिया था. अवतार सिंह ने बताया कि उनके खेत में गुरुदत्त सिंह और महेंद्र सिंह पानी लगा रहे थे. पानी लगाते समय उन्हें खेत में बमनुमा वस्तु दिखाई दी, जिसकी सूचना दोनों ने किसान अवतार सिंह को दी. अवतार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जब वह खेत पहुंचे तो देखा कि खेत में एक बम पड़ा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी और डीएसपी के निर्देश पर अनूपगढ एसएचओ अनिल कुमार मौके पहुंचे.

पढ़ें :राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीएसएफ के हत्थे चढ़ा पाक घुसपैठिया, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ - Pak Infiltrator Caught By BSF

हैंड ग्रेनेड को गड्ढे में सुरक्षित दबाया : एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि यह हैंड ग्रेनेड एचई-36 है. इसकी पिन निकली हुई है. पृथ्म दृष्टया प्रतीत होता है कि यह बहुत पुराना बम है, जिसको जंग लग गई है. संभवतया इन्हीं कारणों से यह फटा नहीं है. इसके अलावा उन्होंनें संभावना व्यक्त कि है कि यह मॉक ड्रिल के लिए उपयोग किया हुआ बम भी हो सकता हैं. थानाधिकारी ने बम मिलने की सूचना सीमा सुरक्षा बल को दी, तथा बम को खेत में गड्ढा खोदकर सुरक्षित रखवा दिया.

जुलाई 2023 में भी मिले थे 2 हैंड ग्रेनेड : अवतार सिंह ने बताया कि जुलाई 2023 में भी खेत में काम करते समय किसान हरदेव सिंह के खेत में भी दो हैंड ग्रेनेड मिले थे. आर्मी के द्वारा इन्हें सुरक्षित गड्ढे में दबा दिया गया था और अगस्त 2023 में आर्मी के द्वारा इन दोनों हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details