लोहरदगा:जिले के सुदूरवर्ती जोबांग थाना क्षेत्र के सोपारंग जंगल से अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. शव मिलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
अर्धनग्न अवस्था में है युवक का शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह जब ग्रामीण सोपारंग जंगल पहुंचे तो नाले में अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव पड़ा हुआ था. शव को देखने से लग रहा था कि यह कम से कम चार-पांच दिन पुराना है. ग्रामीण शव की पहचान नहीं कर पा रहे थे. जिसके बाद मामले की जानकारी जोबांग थाने को दी गई.
सूचना मिलते ही किस्को अंचल पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद और जोबांग थाना प्रभारी गैलन रजवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली.