राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आधा दर्जन साइबर ठग गिरफ्तार, 6 मोबाइल और कार बरामद - 6 cyber thugs arrested in Dholpur - 6 CYBER THUGS ARRESTED IN DHOLPUR

धौलपुर के सदर थाना पुलिस ने 6 साइबर ठगों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 6 मोबाइल, 11 सिम कार्ड और एक कार जब्त की गई है.

6 cyber thugs arrested in Dholpur
आधा दर्जन साइबर ठग गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 4:09 PM IST

धौलपुर. जिले की सदर थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 6 मोबाइल एवं एक कार को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से 4 आरोपी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के और एक आरोपी धौलपुर और एक आरोपी झांसी का रहने वाला है.

कार्रवाई को लेकर सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि धौलपुर की साइबर सेल को इनपुट मिला था कि कुछ साइबर ठग हाइवे से होकर गुजर रहे हैं. इनपुट के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बताई गई एक फीएट कार को रोक तलाशी ली. पुलिस को देखकर कार में बैठे आरोपी अपने मोबाइलों को फेंकने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की, तो पता चला कि कार में बैठे सभी लोग पैसा दोगुना करने का लालच देकर लोगों को फंसा कर उनसे साइबर ठगी की वारदात करते हैं.

पढ़ें:जयपुर में साइबर ठग गिरोह का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, 733 फर्जी बैंक खातों से की गई करोड़ों की हेराफेरी - Cyber ​​fraud gang busted in Jaipur

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने सीधे एवं अनपढ़ लोगों को अपनी बातों में बहला फुसलाकर उनके बैंक खातों को साइबर ठगी की वारदातों में उपयोग करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने साइबर ठगों के पास से 11 सिम कार्ड, 6 मोबाइल और एक कार जब्त की. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले सैयद इमरान (26) पुत्र सैयद सोहेल, शाहरुख (30) पुत्र शराफत, इरफान (22) पुत्र इसाक, मोहसिन (23) पुत्र शहजाद, झांसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला एहसान (21) पुत्र नवाब खान और धौलपुर के कायस्थपाडा मोहल्ले का रहने वाला आरोपी विकास श्रीवास्तव (41) पुत्र शिवनारायण श्रीवास्तव शामिल है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details