उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम ने नजूल भूमि पर कब्जा लेना किया शुरू, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप

हल्द्वानी में नगर निगम ने नजूल भूमि पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. जिससे भूमाफियाओं में खलबली मची हुई है.

Haldwani Municipal Corporation
हल्द्वानी नगर निगम (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2024, 8:19 AM IST

हल्द्वानी: भूमाफियाओं के कब्जे में शहर की कई नजूल भूमि है, ऐसे में अब हल्द्वानी नगर निगम इन जमीनों को चिन्हित कर अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है. हल्द्वानी नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस कार्रवाई के बाद भूमाफियों में हड़कंप मचा हुआ है. हल्द्वानी नगर निगम ने सार्वजनिक उपयोग के लिए अब शहर अंतर्गत नजूल भूमि पर कब्जा लेकर होर्डिंग बोर्ड लगाना शुरू कर दिया है.

गौर हो कि कई लोग इन जमीनों पर अपना दावा कर रहे हैं. लेकिन नगर निगम इन लोगों से पूछता कागजात मांग रहा है, लेकिन उनके पास उपलब्ध नहीं हैं. मुख्य नगर आयुक्त विशाल शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नजूल भूमि पर कब्जा की कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी शहर में जजी कोर्ट के पास पनचक्की चौराहे के पास सरकारी भूमि पर कब्जा लेते हुए उसमें नगर निगम के स्वामित्व के होर्डिंग बोर्ड लगाए हैं. इसके अलावा कोई अन्य भूमि को भी चिन्हित की कार्रवाई चल रही है.

हल्द्वानी में नजूल भूमि पर नगर निगम की कार्रवाई (Video-ETV Bharat)

मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि शहर में सार्वजनिक स्थलों पार्कों व सरकारी उपक्रमों के लिए काफी भूमि की आवश्यकता है. इसलिए नगर निगम द्वारा ऐसी भूमि चिन्हित की जा रही है, जो सरकारी भूमि है, जिसको अधिग्रहण किया जाएगा. उन सभी भूमि को नगर निगम द्वारा अपने स्वामित्व में लेकर उसे सरकारी कार्य में प्रयोग में लाया जाना सुनिश्चित किया गया है. जिसके तहत यह कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नजूल भूमि पर अपना दावा कर रहे हैं, लेकिन उनको मौका दिया गया है.

अगर वह कागजात नहीं उपलब्ध कराते हैं तो जमीनों को भी नगर निगम अपने अधीन लेकर सरकारी उपयोग में लाने का काम करेगा. गौरतलब है कि शहर में कई जगह पर नजूल की भूमि पर भूमाफियाओं ने खुर्द-बुर्द करने का काम किया है. इन भूमि को नगर निगम ने अब अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई की है. जिसके बाद भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें-हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर चला 'पीला पंजा', अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच हुई नोंकझोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details