बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में पुलिस ने जब्त किया DJ, थाने के बाहर ताजिया रखकर किया घेराव, तीखी नोकझोंक के बाद शांत हुआ मामला - Muharram 2024 - MUHARRAM 2024

Tazia procession in Hajipur हाजीपुर में डीजे जब्त कर लेने के बाद विधि व्यवस्था खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. लेकिन, पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से मामला को शांत करा लिया गया. हालांकि इस दौरान ताजिया जुलूस में शामिल लोगों की अधिकारियों के साथ कहा सुनी भी हुई. प्रशासन द्वारा कोर्ट के आदेश का हवाला देने के बाद मामला शांत हुआ. पढ़ें, विस्तार से.

थाना का घेराव करते लोग.
थाना का घेराव करते लोग. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 4:36 PM IST

हाजीपुर नगर थाना. (ETV Bharat)

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले स्थित हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार की देर रात नखास चौक एक डीजे ट्रॉली को जब्त कर थाने लेते आयी थी. जिसके बाद बुधवार की सुबह कुछ लोग ताजिया जुलूस के साथ नगर थाना पहुंचे. जुलूस में शामिल लोगों ने ताजिया को नगर थाना के गेट पर रख दिया और डीजे को वापस करने की मांग करने लगे. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से नगर थाना पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

पुलिस-प्रशासन में हड़कंपः थाने के बाहर ताजिया के साथ बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की सूचना पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में हाजीपुर एसडीएम रामबाबू बैठा मौके पर पहुंचे. उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों से काफी देर तक बातचीत की. उन्हें बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने डीजे पर प्रतिबंध लगाया है. घंटो चली वार्ता के बाद लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया गया, जिसके बाद लोग ताजिया लेकर वापस लौट गए.

ताजिया के साथ प्रदर्शन करते लोग. (ETV Bharat)

क्या है मामलाः सदर एसडीएम ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस गश्ती पर थी तो नखास चौक पर सड़क किनारे डीजे बंधा देखा. उस वक्त डीजे बजाया नहीं जा रहा था, लेकिन चूंकि प्रशासन ने ताजिया जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा रखा है इसलिए पुलिस उसे जब्त कर थाने लेते आयी. एसडीएम ने बताया कि उस वक्त किसी ने भी डीजे पर क्लेम नहीं किया था. उन्होंने कहा कि अभी मामला बिल्कुल शांतिपूर्ण है.

"डीजे बजाने के लिए बिल्कुल रोक है. उसके बावजूद नखास चौक पर डीजे लगाया गया था तो उसको जब्त कर थाना लेते आया गया. कुछ बच्चों को शह दे दिया गया होगा. वे लोग डीजे छोड़ने की मांग कर रहे थे. लेकिन, उन्हें समझा दिया गया कि कोर्ट का आदेश है. इसे अलाउ नहीं किया जा सकता है. सब लोग समझ गए हैं. अभी मामला बिल्कुल शांतिपूर्ण है " - रामबाबू बैठा, एसडीएम हाजीपुर

इसे भी पढ़ेंःगंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है बिहार का ये जिला, हिंदू महिलाओं के बनाए गए ताजिये से पूरा होता है मोहर्रम - Muharram 2024

इसे भी पढ़ेंःदरभंगा और नवादा के बाद अब मोतिहारी में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, हिरासत में एक युवक - Palestine flag waved in Motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details