वैशाली: बिहार के वैशाली जिले स्थित हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार की देर रात नखास चौक एक डीजे ट्रॉली को जब्त कर थाने लेते आयी थी. जिसके बाद बुधवार की सुबह कुछ लोग ताजिया जुलूस के साथ नगर थाना पहुंचे. जुलूस में शामिल लोगों ने ताजिया को नगर थाना के गेट पर रख दिया और डीजे को वापस करने की मांग करने लगे. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से नगर थाना पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पुलिस-प्रशासन में हड़कंपः थाने के बाहर ताजिया के साथ बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की सूचना पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में हाजीपुर एसडीएम रामबाबू बैठा मौके पर पहुंचे. उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों से काफी देर तक बातचीत की. उन्हें बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने डीजे पर प्रतिबंध लगाया है. घंटो चली वार्ता के बाद लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया गया, जिसके बाद लोग ताजिया लेकर वापस लौट गए.
क्या है मामलाः सदर एसडीएम ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस गश्ती पर थी तो नखास चौक पर सड़क किनारे डीजे बंधा देखा. उस वक्त डीजे बजाया नहीं जा रहा था, लेकिन चूंकि प्रशासन ने ताजिया जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा रखा है इसलिए पुलिस उसे जब्त कर थाने लेते आयी. एसडीएम ने बताया कि उस वक्त किसी ने भी डीजे पर क्लेम नहीं किया था. उन्होंने कहा कि अभी मामला बिल्कुल शांतिपूर्ण है.