वैशाली :वैसे तो अक्सर ही नेता कहते हैं कि वो धर्म की राजनीति नहीं करते हैं, पर सच्चाई यही है कि भारत में धर्म वाली राजनीति खूब होती है. चिराग पासवान हमेशा ही खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान' कहते हैं. इसी बीच उनको हाजीपुर लोकसभा से टक्कर दे रहे शिवचंद्र राम ने बड़ा बयान दिया है.
"देखिए अभी तो लोग कह रहे हैं कि हम 'हनुमान' हैं लेकिन वह नकली हनुमान हैं. लालू के राम हम हैं. हम में शिव भी हैं, चंद्र भी हैं और राम भी हैं. आज यह जाति पार्टी का बंधन हाजीपुर में टूट गया. एक ही नारा है कि हाजीपुर का एमपी हाजीपुर का बेटा हो."- शिवचंद्र राम, आरजेडी प्रत्याशी, हाजीपुर लोकसभा सीट
शिवचंद्र राम का बड़ा दावा : शिवचंद्र राम ने ईटीवी भारत से खास बाचतीच में कहा कि जो लोकतंत्र में वोट मांगने का तौर तरीका है, उस अनुसार वोट मांग रहे हैं. भूजा वाला हो, अंडा बेचने वाला हो, सब्जी बेचने वाला हो हर किसी से वोट मांग रहे हैं. जो बुजुर्ग हैं उनका पैर छूते हैं, नौजवान से हाथ मिलाते हैं, बच्चे को गले लगाते हैं. सभी के दिल में जगह है. सभी जाति बिरादरी के लोग शिवचंद्र राम को पसंद कर रहे हैं. तभी तो सभी लोग वोट दे रहे.
'हाजीपुर का बेटा ही जीतेगा' :दरअसल, पांचवें चरण के तहत हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. महुआ स्थित एक बूथ पर आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे. इसी दौरान बाचतीच में शिव चंद्र राम ने दावा किया कि हाजीपुर की जनता उन्हें वोट कर रही है. इस बार हाजीपुर का बेटा ही जीतेगा.
हाजीपुर में चिराग Vs शिवचंद्र राम :बता दें कि हाजीपुर लोकसभा संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान को राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शिवचंद्र राम कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दोनों ही नेताओं के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन किसके दावों में कितनी सच्चाई है यह तो 4 जून को ही रिजल्ट सामने आने के बाद पता चल पाएगा.