मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली के बाद पानी का स्मार्ट मीटर, ग्वालियर में पानी चोरी रोकने का नया प्लान - SMART WATER METER

बिजली विभाग की तर्ज पर ग्वालियर नगर निगम अब पानी की चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है.

WATER MANAGEMENT
ग्वालियर में पानी चोरी रोकने का नया प्लान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Nov 7, 2024, 4:02 PM IST

ग्वालियर :पानी के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की ग्वालियर नगरनिगम की इस पहल से पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा, साथ ही उससे होने वाली आय को भी बढ़ाया जा सकेगा. इससे यह भी पता चल सकेगा की हर घर हर वार्ड में कहां तक बोरिंग और तिघरा जलाशय से पानी की आपूर्ति हो रही है और लोगों की शिकायतें पानी को लेकर कितनी सही या गलत हैं.

क्यों लगेंगे पानी के स्मार्ट मीटर?

दरअसल, नगर निगम को हर साल पानी की चोरी से लाखों के राजस्व का नुकसान होता है. ऐसे में पानी की चोरी रोकने नगर निगम ने स्मार्ट मीटर लगाने का प्लान तैयार किया है. निगम के पीएचई विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर निगम आयुक्त को भेज दिया है. निगमायुक्त से चर्चा के बाद परिषद की मुहर लगते ही यह व्यवस्था लागू होने की उम्मीद की जा रही है.

जानकारी देते निगमायुक्त (Etv Bharat)

ऐसे लगेंगे पानी के स्मार्ट मीटर

निगमायुक्त अमन वैष्णव ने कहा, '' पहले चरण में शहर में 1230 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. यह स्मार्ट मीटर कमर्शियल जगहों पर लगाए जाएंगे. इसके बाद दूसरे फेज में घरेलू उपभोक्ताओं को भी स्मार्ट मीटर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा. स्मार्ट मीटर पानी की खपत को मापकर उसकी रीडिंग तैयार करेगा. इसे निगम के डाटा बेस को भेजा जाएगा.''

ग्वालियर में लगने जा रहे स्मार्ट वॉटर मीटर (Etv Bharat)

Read more -

इंदौर की नई पहल, स्मार्ट मीटर में लगेगा रिचार्ज सिस्टम, जानें क्या होगी सुविधा

सबसे पहले कहां लगेंगे पानी के स्मार्ट मीटर?

नगर निगम के मुताबिक सबसे पहले होटल, मॉल, धर्मशाला और कमर्शियल जगहों पर इसे लगाया जाएगा जिससे पानी की बर्बादी में कमी आएगी और समय पर राजस्व भी मिल सकेगा. स्थानीय लोग भी निगम की इस पहल को सराह रहे हैं. उनका कहना है कि इसके जरिये वास्तविक जरूरत के हिसाब से बिल का भुगतान करना होगा. साथ ही जो लोग ज्यादा पानी का उपयोग करने के बाद चोरी कर जलकर कम देते थे. उनपर इसके जरिये कसावट आएगी.

Last Updated : Nov 7, 2024, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details