ग्वालियर :पानी के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की ग्वालियर नगरनिगम की इस पहल से पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा, साथ ही उससे होने वाली आय को भी बढ़ाया जा सकेगा. इससे यह भी पता चल सकेगा की हर घर हर वार्ड में कहां तक बोरिंग और तिघरा जलाशय से पानी की आपूर्ति हो रही है और लोगों की शिकायतें पानी को लेकर कितनी सही या गलत हैं.
क्यों लगेंगे पानी के स्मार्ट मीटर?
दरअसल, नगर निगम को हर साल पानी की चोरी से लाखों के राजस्व का नुकसान होता है. ऐसे में पानी की चोरी रोकने नगर निगम ने स्मार्ट मीटर लगाने का प्लान तैयार किया है. निगम के पीएचई विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर निगम आयुक्त को भेज दिया है. निगमायुक्त से चर्चा के बाद परिषद की मुहर लगते ही यह व्यवस्था लागू होने की उम्मीद की जा रही है.
ऐसे लगेंगे पानी के स्मार्ट मीटर
निगमायुक्त अमन वैष्णव ने कहा, '' पहले चरण में शहर में 1230 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. यह स्मार्ट मीटर कमर्शियल जगहों पर लगाए जाएंगे. इसके बाद दूसरे फेज में घरेलू उपभोक्ताओं को भी स्मार्ट मीटर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा. स्मार्ट मीटर पानी की खपत को मापकर उसकी रीडिंग तैयार करेगा. इसे निगम के डाटा बेस को भेजा जाएगा.''