ग्वालियर।जनकगंज इलाके से एक बाइक 8 माह पहले चोरी हो गई. बाइक मालिक ने वाहन मिलने की उम्मीद छोड़ दी लेकिन हाल ही में 4 दिन पहले बाइक मालिक के घर की दीवार पर कुछ ऐसा लिखा हुआ दिखा, जिसे देखकर लोग चौंक गए. दरअसल, चोर बाइक मालिक की दीवार पर चोरी की गई बाइक का पता लिख गया. बता दें कि बाइक चोरी की घटना 26 दिसम्बर 2023 की है. सिद्धार्थ के घर के बाहर बाइक चोरी हुई थी.
CCTV में बाइक ले जाते दिखा चोर
बाइक चोरी से परेशान व्यक्ति ने जब घर के CCTV फ़ुटेज चेक किए तो उसमें एक चोर बाइक ले जाते दिखाई दिया. इस फ़ुटेज के आधार पर ही सिद्धार्थ ने ग्वालियर के जनकगंज थाना में रिपोर्ट लिखाई. लंबे समय तक छानबीन के बाद भी पुलिस बाइक चोर को पकड़ नहीं पाई. अब 4 दिन पहले इसी चोर ने फिर दस्तक दी और घर की दीवार पर पता लिखकर गायब हो गया. ये चोर 13 अगस्त की रात वापस लौटा था. वह दीवार पर बाइक की लोकेशन लिख गया.
औरेया पुलिस स्टेशन में खड़ी है चोरी की बाइक
जब सुबह सिद्धार्थ घर के बाहर निकला तो दीवार पर लिखा नोट देखकर अचरज में पड़ गया. जिसमें लिखा हुआ था कि "यूपी के औरैया कोतवाली में आपकी मोटर साइकिल खड़ी है.".एक बार फिर उसने अपने घर के CCTV फ़ुटेज खंगाले और चोर का रास्ता ट्रैक करने के लिए घर के आसपास सहित कई इलाकों में CCTV चेक कराए. लेकिन चोर कहीं गलियों में ग़ायब हो गया. पीड़ित सिद्धार्थ ने दीवार पर लिखे पते के अनुसार उत्तर प्रदेश के औरैया थाना पुलिस से संपर्क किया. उसे पता चला कि उसकी बाइक चोर के बताए हुए पते पर ही है, जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था. सिद्धार्थ ने इस बात की सूचना तुरंत जनकगंज पुलिस को दी. ऐसे में अब पुलिस मामले की एक बार फिर जांच में जुट गई है.