ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक छात्र पर जानलेवा हमला हुआ. छात्र कॉलेज से अपने घर वापस जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो लोग आए और उसका फोटो मोबाइल से निकालकर मिलान करने के बाद उसके गले पर पर पेपर कटर से हमला कर दिया. इससे छात्र का गला कट गया और वह पूरी तरह लहूलुहान हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
पेपर कटर से गले पर किया हमला
ग्वालियर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र निखिल सत्यार्थी ने शाम को कॉलेज से घर वापस जा रहा था. इस दौरान जब वह चंद्रबनी नाके पास पहुंचा तो दो युवक उसके पास बुलेट से आए और उसे रोक लिया. उसके बाद मोबाइल पर फोटो दिखाते हुए उससे पूछा कि यह फोटो तुम्हारा है, जवाब में हां मिलते ही पीछे बैठे युवक ने जेब से पेपर कटर निकाला और युवक गर्दन पर हमला कर दिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं की. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: |