ग्वालियर।बारिश का मौसम शुरू हो गया है, और बरसात हर किसी को पसंद होती है. लेकिन जो बारिश से परेशान हैं ये वो लोग हैं जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में रहते हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में आने वाले 24 बीघा कॉलोनी की हालत इन दिनों किसी नाले से कम नहीं है. क्योंकि थोड़ी से बरसात के साथ ही लोगों के घरों में सीवर का पानी भी घुसा हुआ है. घर से निकलने में भी लोगों को 10 बार सोचना पड़ता है.
गटर जैसे हालातों में रहने को मजबूर रहवासी
पूरा 24 बीघा इलाका इन दिनों कीचड़ में तब्दील है, जहां देखो गटर की बदबू और सीवर का कीचड़ ही पसरा नजर आता है. लेकिन इसकी सफाई के लिए न तो नगर निगम पहुचता है और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में हर गली मोहल्ला यहां किसी सीवर टैंक से कम दिखायी नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार निगम में शिकायत कर चुके हैं. लेकिन हालत जस के तस हैं. लोगों का कहना है कि ये स्थिति हर साल बनती हैं. जल्द स्कूल भी शुरू होने वाले हैं. इतना ही नहीं अब तो कचरा वाहन तक यहां नहीं आता जिसकी वजह से गली में ही गंदगी पसरी रहती है कोई सुनने वाला नहीं है.
Also Read: |