स्कूली छात्रा का अपहरण कर ले गए भोपाल, बंधक बनाकर किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार - gwalior Gang rape accused arrest
Gwalior Gangrape Case: ग्वालियर की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. परिचित युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की को अगवा किया, फिर भोपाल ले जाकर हैवानियत की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वालियर।शहर के कंपू थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की को पुलिस भोपाल से ग्वालियर ले आई है. इस बीच में लड़की के कथित प्रेमी और उसके तीन साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के खिलाफ गैंगरेप और पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कंपू इलाके से 15 साल की नाबालिग लड़की अचानक गायब हो गई थी. परिवार के लोगों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था.
बहला फुसलाकर ले गया भोपाल
बाद में पता चला कि लड़की का परिचित उसे बहला फुसला कर भगा ले गया है. उसके तीन साथियों ने भी उसकी मदद की. यह लोग लड़की को लेकर भोपाल पहुंचे और भोपाल के पास मंडीदीप में सभी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह लड़की भाग कर मंडीदीप थाने पहुंची और उसने पुलिस को अपनी आप बीती बताई. इसके बाद मंडीदीप पुलिस ने ग्वालियर पुलिस से संपर्क साधा. पुलिस की एक टीम ग्वालियर से भोपाल पहुंची और लड़की को यहां लेकर आई. यहां लड़की का मेडिकल कराया गया है और अपहरण की धाराओं में पास्को और बलात्कार की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं.
बंधक बनाकर गैंगरेप
दरअसल शहर के कंपू इलाके में रहने वाली (15) साल की स्कूली छात्रा को घर के पास ही रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. उसके तीन साथी भी उसके साथ थे. यह लोग छात्रा को अगवा कर भोपाल ले गए, मंडीदीप इलाके में उसे बंधक बनाकर रखा. छात्रा के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म भी किया, उसके साथियों ने छात्रा को धमकाया, उसे जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की. छात्रा किसी तरह वहां से भागी और सीधे मंडीदीप थाने पहुंच गई. यहां छात्रा ने पूरी घटना बताई. छात्रा ने अपने परिवार वालों का पता बताया.
मंडीदीप पुलिस ने तुरंत ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया, इसके बाद छात्रा के परिवार वालों को बुलवाया. छात्रा के परिवार वालों ने कंपू थाने में अपहरण की एफआइआर दर्ज करवाई थी. छात्रा को लेने के लिए ग्वालियर पुलिस की टीम स्वजनों के साथ रवाना हुई, उसे लेकर ग्वालियर आए. छात्रा ने दुष्कर्म की जानकारी दी है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ''आरोपियों पर अपहरण और दुष्कर्म की धारा में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.''