ग्वालियर: मध्य प्रदेश में बुधवार को चम्बल अंचल के ग्वालियर में मध्य प्रदेश का रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में देश और विदेश के तमाम निवेशक शामिल होंगे. इसमें उद्योग जगत के साथ-साथ प्रदेश के मुखिया मोहन यादव समेत कई बड़ी राजनैतिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ग्वालियर के प्रभारी मंत्री, तुलसीराम सिलावट और एमपी कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया से बात की और कार्यक्रम के बारे में कई जानकारियां शेयर की.
'औद्योगिक हब बनेगा ग्वालियर'
मीडिया से चर्चा करते हुए उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर में तेजी विकास हो रहा है. ग्वालियर अब औद्योगिक हब बनने वाला है. देश-विदेश के बड़े उद्योगपति यहां निवेश करने आ रहे हैं. इससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा. रोजगार मिलेगा तो पैसा आयेगा. वो पैसा ग्वालियर में ही खर्च होगा तो ग्वालियर में रौनक बढ़ेगी."
'ग्वालियर चंबल के लिए मील का पत्थर साबित होगा'
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा, "ग्वालियर संभाग के लिए यह गौरव की बात है कि यहां देश का इतना बड़ा औद्योगिक समिट होने जा रहा है. ये प्रधानमंत्री का संकल्प और मुख्यमंत्री का विश्वास है जो इस क्षेत्र में उद्योगों को गति देने की कोशिश मध्य प्रदेश सरकार कर रही है. इस कॉन्क्लेव से जो भी औद्योगिक निवेश आएगा उससे ग्वालियर संभाग और चंबल संभाग में उद्योग क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेगी. इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा. यह समिट ग्वालियर चंबल के लिए मील का पत्थर साबित होगा."