मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में नामी कंपनी का डुप्लीकेट पानी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, मुंबई कोर्ट ने दिया था आदेश

ग्वालियर में फेमस कंपनी की डुप्लीकेट पेयजल बोतलें तैयार करने वाली फैक्ट्री पर पड़ा छापा, फैक्ट्री की गई सील.

RAID ON FAKE BISLERI FACTORY
नामी कंपनी का डुप्लीकेट पानी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेमस पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर कंपनी के मिलते-जुलते नाम से नकली पानी की बोतल तैयार की जा रही थी. मुंबई हाईकोर्ट के निर्देश पर यहां एडिशनल स्पेशल रिसीवर बनकर आए तेज सिंह की मौजूदगी में छापा मारा गया है. आनंद नगर क्षेत्र में एक आलीशान मकान के अंदर यह फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जिसे सील कर दिया गया है.

ग्वालियर के एक व्यक्ति ने की थी शिकायत

दरअसल, ग्वालियर में फेमस पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर कंपनी के नाम से मिलती-जुलती नकली पानी की बोतल धड़ल्ले से बेची जा रही थी. बीते जुलाई महीने में ग्वालियर के आपागंज में रहने वाला शिकायतकर्ता नदीम खान मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने आनंद नगर बहोड़ापुर पहुंचा था. जुलूस के दौरान जब उसे प्यास लगी तो उसने शीतला डेयरी से पानी की बोतल खरीदी. बोतल पर फेमस कंपनी के नाम से मिलता जुलता नाम लिखा हुआ था. नदीम ओरिजनल ब्रान्ड समझकर उसे पी गया. इसे पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसे ग्वालियर में भर्ती कराया गया था.

जानकारी देते हुए एडिशनल स्पेशल रिसीवर तेज सिंह (ETV Bharat)

पीड़ित ने कंपनी को भेजा था नोटिस

इसके बाद नदीम के परिजनों ने इसकी शिकायत बहोड़ापुर थाना पुलिस से की थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच फेमस कंपनी के नाम की नकली बोतलें दुकानदार से बरामद की. नदीम ने स्वस्थ होने पर इस पूरे मामले की शिकायत के साथ लीगल एक्शन लेते हुए फेमस कंपनी को नोटिस भेजा था. नोटिस पर काम करते हुए कंपनी ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाईकोर्ट में कंपनी के द्वारा देश भर में उसके नाम से मिलती-जुलती पानी की बोतल बेचने से जुड़ी जानकारी और सबूत दिए.

सील की गई पानी की फैक्ट्री

फिर मुंबई हाईकोर्ट ने सबूत के आधार पर एडिशनल स्पेशल रिसीवर की नियुक्ति करते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. इसके बाद विनय नगर सेक्टर 3 स्थित ग्वालियर बेवरेज नाम से संचालित पानी की बोतल पैक करने वाली फैक्ट्री पर यह कार्रवाई की गई. एडिशनल स्पेशल रिसीवर ने मौके पर हजारों की संख्या में खाली और भरी हुई पानी की बोतलों को बरामद किया. इन सभी बोतल पर फेमस कंपनी के नाम से मिलता जुलता रैपर लगा हुआ था. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस फैक्ट्री को सील किया गया.

मुंबई हाईकोर्ट ने दिए थे आदेश

खाली भरी पानी की बोतलों सहित एक करोड़ कीमत की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी अधिकारियों के द्वारा सील कर दी गई है. मुंबई हाईकोर्ट के एडिशनल स्पेशल रिसीवर तेज सिंहने बताया, ''हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ये कार्रवाई की गई है. यहां फेमस पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर कंपनी के मिलते-जुलते नाम से नकली पानी की बोतल तैयार की जाती थीं. ये कार्रवाई पुलिस बल के सहयोग से की गई है. इस तरह की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details