ETV Bharat / technology

Toyota की इस SUV ने बनाया रिकॉर्ड! मात्र 2 साल में बेच डाली एक लाख यूनिट्स - TOYOTA HYRYDER SALES MILESTONE

Toyota की Urban Cruiser Hyryder ने बिक्री के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है और 1 लाख यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder (फोटो - Toyota Kirloskar)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Nov 16, 2024, 1:54 PM IST

हैदराबाद: Maruti Suzuki के साथ पार्टनरशिप के बाद से Toyota ने कई मारुति रीबैज्ड मॉडलों को बाजार में उतारा और इसके बाद से कंपनी की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसी क्रम में Toyota Urban Cruiser Hyryder कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी मारुति रीबैज कार बन गई है, जिसकी भारत में थोक बिक्री 1,00,000 यूनिट्स को पार कर गई है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि Toyota ने यह उपलब्धि सितंबर माह में ही हासिल कर ली थी और अक्टूबर के अंत तक इस कार के कुल 1,07,975 यूनिट्स बेचे गए. बता दें कि कंपनी ने इस कार को सितंबर 2022 में लॉन्च किया था. बता दें कि Maruti Baleno से बनी Toyota Glanza हैचबैक कंपनी की पहली रीबैज्ड कार थी और इसने भी 1 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की.

कंपनी ने जानकारी दी है कि अक्टूबर के अंत तक, उसने इस हैचबैक की 1,91,029 यूनिट्स डीलरशिप को भेज दी थीं. चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल से अक्टूबर) में टोयोटा हाइडर की बिक्री साल दर साल (YoY) 52 प्रतिशत बढ़कर 36,220 इकाई हो गई.

यह Toyota की कुल यूटिलिटी वाहन थोक बिक्री 1,47,351 यूनिट्स का लगभग एक चौथाई है. अक्टूबर की शुरुआत में, त्यौहारी सीज़न की गति का अधिकतम लाभ उठाने के लिए, टोयोटा ने Hyryder फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024 (FY2024) में, Toyota Hyryder की बिक्री 114 प्रतिशत बढ़कर 48,916 इकाई हो गई थी.

भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Hona Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और Mahindra की Bolero, Bolero Neo और Thar के अलावा कई अन्य कारों से मुकाबला करने वाली Toyota Hyryder ने बेहतर प्रदर्शन किया और FY2024 में छठे स्थान पर रही.

हैदराबाद: Maruti Suzuki के साथ पार्टनरशिप के बाद से Toyota ने कई मारुति रीबैज्ड मॉडलों को बाजार में उतारा और इसके बाद से कंपनी की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसी क्रम में Toyota Urban Cruiser Hyryder कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी मारुति रीबैज कार बन गई है, जिसकी भारत में थोक बिक्री 1,00,000 यूनिट्स को पार कर गई है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि Toyota ने यह उपलब्धि सितंबर माह में ही हासिल कर ली थी और अक्टूबर के अंत तक इस कार के कुल 1,07,975 यूनिट्स बेचे गए. बता दें कि कंपनी ने इस कार को सितंबर 2022 में लॉन्च किया था. बता दें कि Maruti Baleno से बनी Toyota Glanza हैचबैक कंपनी की पहली रीबैज्ड कार थी और इसने भी 1 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की.

कंपनी ने जानकारी दी है कि अक्टूबर के अंत तक, उसने इस हैचबैक की 1,91,029 यूनिट्स डीलरशिप को भेज दी थीं. चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल से अक्टूबर) में टोयोटा हाइडर की बिक्री साल दर साल (YoY) 52 प्रतिशत बढ़कर 36,220 इकाई हो गई.

यह Toyota की कुल यूटिलिटी वाहन थोक बिक्री 1,47,351 यूनिट्स का लगभग एक चौथाई है. अक्टूबर की शुरुआत में, त्यौहारी सीज़न की गति का अधिकतम लाभ उठाने के लिए, टोयोटा ने Hyryder फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024 (FY2024) में, Toyota Hyryder की बिक्री 114 प्रतिशत बढ़कर 48,916 इकाई हो गई थी.

भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Hona Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और Mahindra की Bolero, Bolero Neo और Thar के अलावा कई अन्य कारों से मुकाबला करने वाली Toyota Hyryder ने बेहतर प्रदर्शन किया और FY2024 में छठे स्थान पर रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.