नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और टी20 स्टार संजू सैमसन तथा तिलक वर्मा ने टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को उनके परिवार में नए सदस्य के शामिल होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं.
रोहित शर्मा ने पोस्ट कर किया कन्फर्म
रोहित और उनकी वाइफ रितिका सजदेह के घर 15 नवंबर को बेबी बॉय का जन्म हुआ है. जिसकी अब कपल ने आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. रोहित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर पोस्ट किया, जिसमे लिखा है. 'फैमली जहां अब हम 4 हैं'.
टीम इंडिया के सदस्यों ने दी बधाई
भारतीय टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे और अंतिम टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 135 रनों की जीत के बाद एक इंटरव्यू में रोहित को दूसरे बेबी के जन्म पर बधाई दी.
Jersey number secret, hairdo and a special message for #TeamIndia Captain @ImRo45 🤗
— BCCI (@BCCI) November 16, 2024
Skipper SKY interviews 'Humble' centurions @IamSanjuSamson & @TilakV9 💯
WATCH 🎥 🔽 #SAvIND | @surya_14kumar
बीसीसीआई की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक हल्के-फुल्के इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार द्वारा यह खबर बताए जाने के बाद तिलक ने कहा, 'रोहित भाई, आपके लिए वाकई बहुत खुश हूं. हम इस पल का इंतजार कर रहे थे और अगर यह 1-2 दिन बाद होता तो मैं भी आपके साथ होता. मैं जल्द ही आ रहा हूं'.
Suryakumar Yadav said " we have to be ready with the small pads, side arm, bat as a little one has arrived". [on the new born baby of rohit sharma] pic.twitter.com/1BBn1YhRDR
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2024
इस पर सैमसन ने कहा, 'चेटा (मलयाली भाषा में बड़ा भाई) और उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं'. वहीं, टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने कहा, 'अब हमें छोटे साइड आर्म और छोटे पैड के साथ तैयार रहना होगा, क्योंकि एक नया क्रिकेटर आ गया है'. तीनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय
बता दें कि, रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से निजी कारणों का हवाला देते हुए 1 या 2 टेस्ट के लिए समय मांगा है, जिसके बाद वे अभी पर्थ में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट शुरू होगा. रोहित की गैर मौजूदगी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल के लिए कौन ओपनिंग करेगा अभी भी स्पष्ट नहीं है.
💙👶🏻#MumbaiIndians #OneFamily pic.twitter.com/942VfMhOTQ
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 16, 2024
अफ्रीका के खिलाफ भारत की धमाकेदार सीरीज जीत
जोहान्सबर्ग में आखिरी टी20I भारत की शानदार जीत की बात करें तो तिलक ने 47 गेंदों पर 10 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि सलामी बल्लेबाज सैमसन ने 56 गेंदों पर 9 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए. भारत को 20 ओवरों में 283 रनों का विशाल स्कोर बनाया और दक्षिण अफ्रीका को 148 रन पर ऑल आउट कर 135 रनों से सीरीज पर 3-1 से अपना कब्जा जमाया.
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
Congratulations to #TeamIndia on winning the #SAvIND T20I series 3⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard - https://t.co/b22K7t9imj pic.twitter.com/oiprSZ8aI2