ग्वालियर।ग्वालियर में ताबड़तोड़ वारदात कर दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी आकाश जादौन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस का दावा है कि शॉर्ट एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. इस बदमाश ने 4 दिन पहले गोली मारकर महिला की हत्या की थी. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापे डाल रही थी. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. जैसे ही मुखबिर से सुराग मिला तो पुलिस सक्रिय हुई.
बदमाश आकाश जादौन पर 20 हजार का इनाम
ग्वालियर में दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार करने का दावा किया है. हालांकि पुलिस की कहानी पूरी तरह से नाटकीय लग रही है. चर्चा है कि अपने संपर्कों के जरिए बदमाश आकाश जादौन और उसके साथी शुभम ने पुलिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर सरेंडर की भूमिका तैयार की थी. पुलिस ने शुक्रवार तड़के आकाश जादौन को शीतला माता मंदिर रोड पर शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया. उस पर ₹20 हजार का इनाम घोषित था.
घर में घुसकर की थी महिला की हत्या
बदमाश आकाश जादौन के साथी शुभम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 29 जुलाई को दिनदहाड़े अनीता गुप्ता नाम की महिला को उसी के घर में गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इससे पहले बदमाशों ने दीनदयाल नगर में महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी. बदमाशों के कब्जे से देशी पिस्तौल बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक आकाश जादौन और उसका साथी शिवपुरी लिंक रोड से भागने की फिराक में थे.