मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मेरी गर्लफ्रेंड पर दोस्त की गंदी नजर थी...इसलिए मार डाला', पंकज राज हत्याकांड का खुलासा - gwalior Pankaj murder case solve - GWALIOR PANKAJ MURDER CASE SOLVE

ग्वालियर पुलिस ने पंकज राज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मृतक पंकज आरोपी की प्रेमिका से नजदीकियां बढ़ा रहा था. आरोपी ने मृतक को उसकी गर्लफ्रेंड से बात करने को मना किया, लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद उसने पंकज की हत्या कर दी थी.

GWALIOR PANKAJ MURDER CASE SOLVE
गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 6:35 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 6:45 AM IST

ग्वालियर।अपनी गर्लफ्रेंड से एक युवक का लगातार बात करना और उससे संपर्क स्थापित करने की कोशिश ने दोस्त को दोस्त की जान का दुश्मन बना दिया. तीन दिन पहले गिरवाई इलाके में मारे गए पंकज राज की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी के दोस्त पवन कुशवाह को नागपुर से गिरफ्तार किया है. पवन कुशवाह को शक था कि पंकज राज उसकी गर्लफ्रेंड से नजदीकियां बढ़ा रहा है और वह उसे चोरी छुपे बातचीत करता है. उसने अपने दोस्त पंकज को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब पंकज अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो दोस्त ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया.

ग्वालियर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा (Etv Bharat)

शराब पिलाई, फिर कर दी हत्या

आरोपी पवन कुशवाह ने अपने भाई की बर्थडे पार्टी में पंकज को बुलाकर पहले तो उसे जमकर शराब पिलाई और उसे घर छोड़ने के बहाने वीरपुर बांध के नजदीक ले गया. जहां उसने नशे में धुत पंकज के चेहरे पर डंडों से वार करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने आधी रात को पंकज के चेहरे पर भारी भरकम पत्थर कई बार पटका. जिससे उसकी मौके पर की मौत हो गई. गुरुवार सुबह पुलिस को पंकज राज का शव वीरपुर के रास्ते में सड़क से थोड़ा नीचे मिली थी.

हत्या के बाद नागपुर भाग गया था हत्यारा

घटना के बाद गिरवाई पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और फिर पंकज से नजदीकी रखने वालों की पड़ताल शुरू की. पता चला कि पंकज घटना वाली रात यानी बुधवार को पवन कुशवाह के साथ देखा गया था. पवन को तलाश किया गया तो वह अपने घर पर नहीं मिला. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन महाराष्ट्र के नागपुर में मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने नागपुर जाकर पंकज को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read:

गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त बना दुश्मन, चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट, जानिए पूरी वजह - Man Cuts Friend Private Part

लकवा ग्रस्त मां की हत्या कर दफनाया शव, परफेक्ट क्राइम कर बेटा खुश! लेकिन कानून के हाथ भी लंबे होते हैं - mandsaur Son killed mother

डेढ़ साल बाद मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा, प्रेमी ने सुनाई प्रेमिका की हत्या की खौफनाक कहानी, पुलिस भी दंग - gwalior murder case solve

समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था मृतक

पकड़े जाने पर पवन ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि वह पंकज को मारना नहीं चाहता था, लेकिन पंकज उसकी महिला मित्र से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. जब उसने समझाने के बाद भी हरकत नहीं छोड़ी तब उसने पंकज राज को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. योजना के मुताबिक उसे पहले बर्थडे पार्टी ने बुलाया, शराब पिलाई. इसके बाद घर छोड़ने के बहाने एकांत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

Last Updated : Jun 24, 2024, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details