'अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मेरे पिता का सपना था', सिंधिया बोले MPL से खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा प्लेटफार्म - GWALIOR NEW INTERNATIONAL STADIUM
गुना लोकसभा सीट से चुनाव जीतने व केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे. यहां लोगों ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया. सिंधिया ने ग्वालियर के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन और एमपीएल की शुरुआत पर खुशी जताई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करते हुए लोग (ETV Bharat)
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट और पूरे शहर में मंत्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी मौजूद रहे. गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार 3.0 में दूरसंचार मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन (ETV Bharat)
प्रदेश की जनता को कहा धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान समर्थकों ने एयरपोर्ट से लेकर शहर भर में जगह-जगह उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान ग्वालियर के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन और एमपीएल की शुरुआत को लेकर खुशी जाहिर की. साथी ही उन्होंने ऐतिहासिक जीत के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया. सिंधिया ने कहा कि ''मध्य प्रदेश ने नया रिकॉर्ड कायम किया है, यहां की सभी सीटें जीतकर जनता ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद चुने हैं. यह पीएम मोदी के आशीर्वाद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम मोहन यादव के अथक प्रयासों से संभव हुआ है.''
प्रदेश की शान बना ग्वालियर एयरपोर्ट
वहीं ग्वालियर में शुरू हुई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा को लेकर उन्होंने कहा कि ''ग्वालियर के जिस हवाई अड्डे पर हम खड़े हैं वह अपने आप में मध्य प्रदेश की आन-बान-शान बन चुका है. इसी हवाई अड्डे से एक नई सेवा की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री की सोच है कि पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल को जोड़ने का काम किया जाए और आज यह सपना साकार हो चुका है.'' वहीं ग्वालियर के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन और एमपीएल की शुरुआत को लेकर उन्होंने कहा कि ''यह मेरे पिता का सपना था कि ग्वालियर में एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हो और आज 210 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए ग्वालियर के इंटरनेशनल स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह की मौजूदगी में हो रहा है.''
सिंधिया ने एमपीएल को लेकर कहा कि यह और भी गर्व की बात है कि अब मध्य प्रदेश में अपना प्रीमियर लीग यानी मध्य प्रदेश लीग क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिससे कई खिलाड़ियों को बड़ा प्लेटफार्म मिल पाएगा. मीडिया ने मंत्रालय में बदलाव को लेकर सवाल किया तो सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया.