ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में बारिश-ओलावृष्टि से फसलों पर संकट, अगले 2 दिन इन जिलों में अलर्ट जारी - BUNDELKHAND MAWTHA RAINING

बुंदेलखंड के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे. छतरपुर में भी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया.

Bundelkhand MAWTHA RAINing
छतरपुर में कड़ाके की ठंड, प्रशासन ने जलवाए अलाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 15 hours ago

छतरपुर : बुंदेलखंड में ठंड ने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार सुबह से घिरे बादलों के बाद बारिश के साथ ओले गिरे. ओले गिरने से फसलों पर संकट है. किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. छतरपुर जिले में भी तेज हवाओं के साथ हुई बारिश हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. बारिश व ओले गिरने से तापमान काफी गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और ओले का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा. वहीं, तेज बारिश के कारण फसलों के नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है.

छतरपुर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश-ओले

कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग घरों में दुबके हैं. अलाव के सहारे लोग ठंड से मुकाबला कर रहे हैं. प्रशासन ने भी जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर रखी है. इससे गरीब लोगों के साथ ही पशुओं को ठंड से कुछ राहत मिल रही है. शुक्रवार रात छतरपुर जिले कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ठंडी हवाएं चली और ओले गिरे. नौगांव, खजुराहो, बड़ामलहरा, महाराजपुर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके प्रभाव से शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

बुंदेलखंड में बारिश ओलावृष्टि से फसलों पर संकट (ETV BHARAT)

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार यानी 29 दिसंबर से बारिश का असर कम होने की उम्मीद है.आने वाले दिनों में कोहरे की चादर से ढंके हुए इलाके में सूर्य के दर्शन मुश्किल हो पाएंगे. वहीं, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में विदेशी पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. बुंदेलखंड के लोग भी ठंड का लुत्फ उठाने के लिए नए साल में खजुराहो की ओर रुख करने लगे है. मौसम विभाग के अधिकारी कालीचरण रैकवार का कहना है "नौगांव, खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है."

छतरपुर : बुंदेलखंड में ठंड ने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार सुबह से घिरे बादलों के बाद बारिश के साथ ओले गिरे. ओले गिरने से फसलों पर संकट है. किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. छतरपुर जिले में भी तेज हवाओं के साथ हुई बारिश हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. बारिश व ओले गिरने से तापमान काफी गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और ओले का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा. वहीं, तेज बारिश के कारण फसलों के नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है.

छतरपुर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश-ओले

कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग घरों में दुबके हैं. अलाव के सहारे लोग ठंड से मुकाबला कर रहे हैं. प्रशासन ने भी जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर रखी है. इससे गरीब लोगों के साथ ही पशुओं को ठंड से कुछ राहत मिल रही है. शुक्रवार रात छतरपुर जिले कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ठंडी हवाएं चली और ओले गिरे. नौगांव, खजुराहो, बड़ामलहरा, महाराजपुर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके प्रभाव से शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

बुंदेलखंड में बारिश ओलावृष्टि से फसलों पर संकट (ETV BHARAT)

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार यानी 29 दिसंबर से बारिश का असर कम होने की उम्मीद है.आने वाले दिनों में कोहरे की चादर से ढंके हुए इलाके में सूर्य के दर्शन मुश्किल हो पाएंगे. वहीं, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में विदेशी पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. बुंदेलखंड के लोग भी ठंड का लुत्फ उठाने के लिए नए साल में खजुराहो की ओर रुख करने लगे है. मौसम विभाग के अधिकारी कालीचरण रैकवार का कहना है "नौगांव, खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.