इंदौर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर रात एक डॉक्टर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि 3 बदमाश मरीज बनकर उसके पास इलाज कराने पहुंचे और हत्याकांड को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस समेत तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.
क्लीनिक में पहले भी आ चुके थे बदमाश
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सुनील साहू जो बीएएमएस डॉक्टर है, उनका कुंदन नगर में क्लीनिक है. जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय क्लीनिक में केवल डॉक्टर और कंपाउंडर ही मौजूद थे. कंपाउंडर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोग पहले भी इलाज के लिए क्लीनिक पर आ चुके थे. शुक्रवार देर रात जब डॉक्टर क्लीनिक में बैठे हुए थे, इसी दौरान वे मरीज बनकर आए और घटना को अंजाम दिया.
- लोको पायलट की मर्डर मिस्ट्री में चौंकाने वाला खुलासा, बचपन के मित्र ने मारी थी गोली
- इंदौर में खौफनाक मंजर, बदमाशों ने युवक को चाकूओं से गोदा, फिर काट दिया गला
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
मृतक सुनील साहू ने कुंदन नगर क्षेत्र में करीब 2-3 महीने पहले ही क्लीनिक शुरू किया था. वहीं, इस मामले को लेकर एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया, " एक गोली फायर की गई है, जिसमें डॉक्टर की मौत हो गई. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज सहित विभिन्न पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी."