ग्वालियर।शहर की उपनगर मुरार पुलिस ने ऐसे बाल अपराधियों को पकड़ा है जो अपने शौक को पूरा करने के लिए बाजार से स्कूटरों को पलक झपकते ही उड़ा देते थे. पुलिस ने इन बाल अपचारियों के कब्जे से दो चोरी की एक्टिवा स्कूटर बरामद की है, जिनकी कीमत सवा लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. वहीं पुलिस को शक है कि पूछताछ में कुछ और चोरियों का खुलासा हो सकता है.
स्कूटर के शौक में बच्चे बने चोर
दरअसल, अपने शौक पूरा करने के लिए तीन नाबालिग दोस्त अच्छे खासे घरों से ताल्लुक रखने के बावजूद चोर बन गए. उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने तीनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. नाबालिग चोरों ने चोरी की वारदातों को कबूल किया है. दरअसल, शहर के अच्छे परिवार से आने वाले तीन नाबालिग बच्चों ने स्कूटर के शौक के लिए गलत रास्ते पर कदम रख दिया.
चेकिंग के दौरान पकड़ाए बच्चे
बच्चे स्कूटरों को चोरी करने के बाद उनका रंग बदलकर व नंबर प्लेट हटाकर शहर में स्कूटर लेकर खुलेआम घूमते थे. शहर के मुरार इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों नाबालिग बच्चों को स्कूटर पर सवार होकर जाते देखा तो उनको रुकने का इशारा किया. बच्चे पुलिस को देख घबरा गए. पुलिस ने उन्हें रोककर कागजात और अन्य जानकारी मांगी तो बच्चे कुछ भी नहीं दिखा पाए.