मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक जज साहब के घर पहुंचने लगे ट्रैफिक के चालान, वजह जान चौंक गई पुलिस - GWALIOR JUDGE FACED WRONG challan - GWALIOR JUDGE FACED WRONG CHALLAN

ट्रैफिक चालान से बचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे. हद तो तब हो गई जब एक जज की पत्नी की गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर एक युवक स्कूटर चलाता रहा और इसका खुलासा तब हुआ जब चालान जज साहब के घर पहुंचे.

TRAFFIC challan ISSUE FOR JUDGE WIFE
जज के घर पहुंचने लगे ट्रैफिक के चालान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 7:43 AM IST

ग्वालियर।आप वाहन मालिक हैं और वाहन चलाएं बिना ही आपको चालान मिलने लगे तो सोचिए यह बात कितनी अचंभित करने वाली होगी. उस पर भी न तो यातायात विभाग गलत हो और न ही वाहन मालिक तो यह बात और भी अजीब लगती है. लेकिन यह चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सामने आया है, जहां एक जज के घर उनकी गाड़ी के एक नहीं बल्कि कई चालान पहुंचे. जबकि जज साहब की गाड़ी उनके घर से निकली ही नहीं. क्योंकि यहां एक शख्स फर्जी नंबर प्लेट के जरिए वाहन चलाए जा रहा था. Challans Reached Judge's House

फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर गाड़ी चला रहा था युवक (Etv Bharat)

पत्नी के नाम से रजिस्टर थी स्कूटी
असल में यह पूरा मामला एक फर्जी नंबर प्लेट की वजह से सुर्खियों में आया. ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि ''ग्वालियर के रहने वाले एक न्यायाधीश जो जिले से बाहर पदस्थ हैं उनकी पत्नी के नाम से एक स्कूटी घर में इस्तेमाल होती है. लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार उनके घर रेड सिग्नल तोड़ने के ऑटो जेनरेटेड इलेक्ट्रॉनिक चालान पहुंच रहे थे. जबकि उनकी गाड़ी घर में ही रखी हुई थी और उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था. ऐसे में परेशान होकर इस संबंध में उन्होंने ग्वालियर साइबर क्राइम को एक शिकायत की.''

फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहा था युवक
साइबर क्राइम में जज की शिकायत मिलने पर साइबर सेल टीम पूरे मामले की पड़ताल में जुड़ गई. इसके बाद 2 दिन के अंदर ही पुलिस ने उस आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी स्कूटी पर जज साहब की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड गाड़ी का नंबर प्लेट लगा हुआ था. जब आरोपी युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ''उसने यह स्कूटी अपने एक पहचान वाले को ₹25000 देने के बदले में गिरवी रखी थी और उसे यह पता ना चले कि उसकी स्कूटी इस्तेमाल हो रही है इसके लिए उसने एक फर्जी नंबर प्लेट लगा ली थी.''

Also Read:

रोड पर एक गलती और भरना होगा 25 हजार का जुर्माना, 1 जून से बदल रहा ट्रैफिक चालान रुल्स - new rules for traffic challan

खंडवा विधायक कंचन तनवे के बेटे का कटा चालान, बगैर सीट बेल्ट के कर रहे थे कार ड्राइव

बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे बिजली कंपनी के जीएम, ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, फिर हुआ कांड - Gwalior Video Viral

फर्जी थी नंबर प्लेट इसलिये बेझिझक तोड़े सिग्नल
फर्जी नंबर प्लेट होने की वजह से आरोपी युवक यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहा था. लगातार रेड सिग्नल जंप कर रहा था और सिग्नल तोड़ने पर जारी होने वाला ई-चालान जज साहब के घर पहुंच रहा था. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के ऊपर भारतीय न्याय संहिता और यातायात नियमों के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details